Reported By: Mohan Patel
,बेमेतरा। Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी करने की दिशा में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वन शुरू कर दिया है। महिलाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सभी जिलों में भी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के सभी पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी की टीम के द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म को भरा जा रहा है जिसमें सभी ग्राम पंचायत स्तर में कोटवारों के द्वारा मुनादी कराया गया है।
Mahtari Vandan Yojana: बताया जा रहा है कि 5 फरवरी से 20 फरवरी तक फार्म भरा जाएगा, जिसमें हितग्राही महिलाओं ने बताया की राशन कार्ड ,आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक सहित अन्य दस्तावेज की फोटो कापी फॉर्म भर कर संलग करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बताया जा रहा है और फॉर्म को भरे जा रहे हैं जिसमे सभी हितग्राही महिलाएं फार्म भरने पंचायत पहुंची है। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। वहीं इस भाजपा सरकार की इस योजना से महिलाएं भी काफी खुश और उत्साही नजर आई।