Death of a young man going to offer water in Bhoramdev temple

जल चढ़ाने जा रहे कांवरिया को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर एक की मौत, 3 घायल

Death of a young man going to offer water in Bhoramdev temple छत्तीसगढ़ के जिले बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है।

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 02:48 PM IST
,
Published Date: July 23, 2023 2:48 pm IST

Death of a young man going to offer water in Bhoramdev temple: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के जिले बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जल चढ़ाने जा रहे कांवरिया की मौत हो गई वहीं 3 कांवरियों को मामूली चोट आई है। जानकारी के मुताबिक देर रात एक वाहन युवक को बुरी तरह से रौंदकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समीप थाने की पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच में जुटी।

Read more: बारिश का लुत्फ उठाने लोग पहुंच रहे पिकनिक स्पॉट, चूक हुई तो हादसा होने की आशंका

Death of a young man going to offer water in Bhoramdev temple: बता दें​ कि यह घटना बेमेतरा जिले के मोहभठ्ठा वार्ड का है। जहां कुछ युवक भोरमदेव मंदिर शिव जी को जल चढ़ाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि देर रात एक ट्रक चालक युवकों को रौंदकर फरार वाहन सहित फरार हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और वहीं 3 लोगों को मामूली चोट आई है। घायलों को जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया। NH 30 में बेमेतरा के उमरिया गांव के पास की घटना बताई जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers