Justice For Bhuneshwar Sahu: भुनेश्वर साहू को दी जा रही श्रद्धांजलि

Justice For Bhuneshwar Sahu: भुनेश्वर साहू को दी जा रही श्रद्धांजलि, साहू समाज और हिंदू समाज के साथ भाजपा, RSS और VHP के कार्यकर्ता भी मौजूद

बता दें कि बिरनपुर में हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान आज दुर्ग संभाग के आयुक्त द्वारा लिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस दौरान अपना बयान तो दर्ज कराया ही है, साथ ही उन्होंने हत्या करने वाले सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की है।

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 07:07 PM IST, Published Date : April 21, 2023/7:06 pm IST

Justice For Bhuneshwar Sahu: रायपुर। बिरनपुर घटना में मृत भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम तैयार किया गया है, सर्व साहू समाज और सर्व हिंदू समाज द्वारा भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए केंडल जला कर जयस्तंभ चौक में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा, RSS और VHP के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद हैं। जय स्तंभ चौक में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आज हर जिले में साहू समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Mandsaur News: ऐसे शौख पूरे करने के लिए बुजुर्ग महिला को बनाया था निशाना, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी 

Bemetara violence:बता दें कि बिरनपुर में हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान आज दुर्ग संभाग के आयुक्त द्वारा लिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस दौरान अपना बयान तो दर्ज कराया ही है, साथ ही उन्होंने हत्या करने वाले सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की है।

भुनेश्वर साहू की अस्थियों को विसर्जन करने के बाद आज उसके परिजनों का बयान दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे द्वारा लिया गया। जिसमें परिजनों ने बिरनपुर में हुई अपने बेटे की बर्बरतापूर्ण हत्या की सारी दास्तान दुर्ग संभाग को बताई है। करीब 40 मिनट तक के बयान को परिजनों ने विस्तारपूर्वक बताया है।

ये भी पढ़ें:  कल से खुल रहे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट, ऋषिकेश से रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था
बयान देने के बाद हिसंक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मीडिया से बात करते हुऐ कहा है, कि मुआवजा और नौकरी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। उन्हे सिर्फ जल्द से जल्द न्याय चाहिए। उनके बेटे की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्हे सरकार पर विश्वास भी है। इसी बात को लेकर उन्होंने संभाग आयुक्त को भी अपने बयान के माध्यम से भी अवगत कराया है।

read more:  देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें