Bemetara All Schools Closed: बेमेतरा। देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं नदियां उफान पर हैं तो कही बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कही भूस्खलन से तबाही मची हुई तो कही भूकंप के झटके पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में भारी बारिश को लेकर बेमेतरा जिला प्रशासन ने आदेश दिए हैं।
भारी बारिश के चलते तीन दिनों के लिए स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित कर दी गई है, इसके लिए बेमेतरा कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने खराब मौसम पर अलर्ट जारी करते हुए सभी शासकीय और निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, आगामी 3 दिनों , 27 28 और 29 तक छुट्टी रहेगी।
Bemetara All Schools Closed: ध्यान रहे यह अवकाश सिर्फ छात्र-छात्राओं एवं बच्चो लिए है, जबकि शिक्षक, स्टाप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कार्य पर आएंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी को इस आदेश का कड़ी से पालन करने को कहा है।