Bemetara News: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, यातायात के प्रभावित होने के चलते निगम ने जारी किया निर्देश |

Bemetara News: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, यातायात के प्रभावित होने के चलते निगम ने जारी किया निर्देश

Bemetara News: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, यातायात के प्रभावित होने के चलते निगम ने जारी किया निर्देश

Edited By :   |  

Reported By: Mohan Patel

Modified Date:  February 3, 2024 / 03:31 PM IST, Published Date : February 3, 2024/3:31 pm IST

बेमेतरा।Bemetara News:  नगर पालिका के द्वारा नवीन बाजार में अतिक्रमण किए गए छोटे-छोटे ठेला दुकानदारों को हटाया। बता दें कि बेमेतरा के नवीन बाजार के अंतर्गत छोटे-छोटे दुकानदार अतिक्रमण कर बैठे थे जिन्हें नगर पालिका की टीम के द्वारा अतिक्रमण से हटाया गया। साथ ही सरकार की योजना के चलते है हाट बाजार बनाया गया था। जिसमें 15 लोगों की व्यवस्थापन की गई जिसके चलते उन 15 लोगों में से पात्रता के हिसाब से कुम्हार ,मोची, बसोड़ ऐसे लोगों को हाट बाजार में व्यवस्थित किया गया साथ ही अन्य अतिक्रमण किए गए दुकानदार को यातायात प्रभावित होने के चलते वहां से हटाया गया।

Read More: Railway Station Upgrade: 17 करोड़ की लागत से होगा इस रेलवे स्टेशन का उन्नयन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा पुनर्विकास

Bemetara News:  वहीं कुछ दुकानदार जो फुटकर जमीन पर लगाकर अपना व्यवसाय चला रहे थे उन्हें भी अनुभागी अधिकारी सुरुचि सिंह के दिशा निर्देश में नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय के द्वारा व्यवस्थित किया गया। इन दुकानदारों के द्वारा दुकान लगाया जा रहा था जिसे लेकर लंबे समय से लोगों की मांग थी कि नवीन बाजार के मुख्य मार्ग से अपने घर तक जाने वाले सड़क पर अतिक्रमण कर जाने आने वाले रास्ते को जटिल कर दिया गया था। जिसके चलते आज अतिक्रमण को हटाया गया और छोटे-छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित करवाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp