ranger was suspended Before the visit of CM Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले खुड़िया रेंजर पर गिरी गाज, कार्य में लापरवाही बरतने के चलते की गई कार्रवाई

CM Bhupesh Baghel Bhent-Mulakat Program : सीएम के दौरे से पहले खुड़िया रेंजर पर गाज गिरी है। खुड़िया रेंजर को उनके पद से हटा दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2023 / 09:48 PM IST
,
Published Date: May 7, 2023 9:48 pm IST

लोरमी : CM Bhupesh Baghel Bhent-Mulakat Program : सीएम भूपेश बघेल कल लोरमी के खुड़िया में आयोजित भेंट-मुलाकत कार्यक्रम में खुड़िया की जनता से रूबरू होंगे और जनता से चर्चा करेंगे। सीएम के दौरे से पहले लोरमी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीएम के दौरे से पहले खुड़िया रेंजर पर गाज गिरी है। खुड़िया रेंजर को उनके पद से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पत्नी मरते दम तक अपने पति को नहीं बताती ये चार बातें, अगर आई सामने तो जिंदगी भर होते रहेगा झगड़ा 

CM Bhupesh Baghel Bhent-Mulakat Program :  मिली जानकारी के अनुसार, CM भूपेश के दौरे से कुछ घंटों पहले ही खुड़िया रेंजर लक्ष्मण पात्रे को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई करते हुए मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश कुमारचंदेले ने आदेश जारी किया है। वहीं डिप्टी रेंजर टेकु राम कोलाम को खुड़िया का प्रभारी रेंजर बनाया गया है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें