रायपुर: OP Choudhary Exclusive Interview on IBC24 छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार आज शुक्रवार को पहला बजट पेश करने जा रहे हैं। लगभग 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। प्रदेश की बीजेपी सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। छत्तीसगढ़ के इस बजट में सरकार का पूरा फोकस मोदी की गारंटी पर होगी। इस बजट में हर वर्गों को साधने की कोशिश होगी। बजट में प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है।
OP Choudhary Exclusive Interview on IBC24 वहीं इस बजट से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने ibc 24 से की खास बातचीत की। इस दौरान मंत्री चौधरी ने बताया कि यह बजट गारंटी वाला बजट होगा। किसान, महिलाओं के लिए बड़ा प्रावधान होगा। सरकार टेक्नोलॉतजी पर भी फोकस करेगी। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए रिफॉर्म्स होंगे। करीब 130 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेंगे।
मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि इसके अलावा इस बजट में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। साथ ही सभी क्षेत्रों को हम बैलेंस करते हुए समनवय स्थापित करते हुए बड़े बड़े प्रावधान इस बजट में किए हैं। मंत्री चौधरी ने कहा कि इस बजट में सबसे अलग टेक्नोलॉजी को प्रमोट करने की है।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
10 hours ago