भिलाई: Beautification of Bhilai Nehru Nagar Chowk भिलाई का नेहरूनगर चौक अब और भी खूबसूरत नजर आएगा। चौक में शान से 3 मीटर तिरंगा लहराएगा और शहीदों की याद को अमर बनाने शहीद स्मारक भी तैयार किया जा रहा है। इस चौक के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है। खास बात यह है कि निगम कमीश्नर और महापौर नीरज पाल ने इसके ले आउट और डिजाइन पर काफी काम किया है। इसकी ब्लू प्रिंट भी निगम प्रशासन से जारी की है, जिसे देखने के बाद अब लोगों को इसके तैयार होने का इंतजार है।
भिलाई निगम ने इससे पहले सबसे पुराने सुपेला चौक का भी सौंदयीकरण किया था जिसके बाद नेहरूनगर चौक को और खूबसूरत बनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रस्ताव भेजा गया था। सीएम बघेल ने इसकी स्वीकृति देते हुए इसके लिए 47 लाख की राशि भी स्वीकृत की है।
Beautification of Bhilai Nehru Nagar Chowk निगम कमीश्नर रोहित व्यास ने बताया कि इस चौक का काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। वहीं इस चौक में शहीदों को सलामी देते हुए 30 मीटर ऊंचा तिरंगा लहराएगा और घड़ी चौक की तर्ज पर वॉच टावर भी लगाया जाएगा। इधर इस चौक में ट्रैफिक जाम को देखते हुए अंडरब्रिज की ओर जाने की सड़क को भी चौड़ा किया जा रहा है, ताकि यहां यातायात सुगम हो सकें।
#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
11 hours ago