सुमन यादव, दरभा।
Students Strike: जगदलपुर के धरमपुरा स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने छात्रवास प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया और धरमपुरा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। बता दें कि यह छात्रवास 3 वर्ष पूर्व दरभा ब्लॉक में संचालित थी लेकिन भवन ना होने की स्थिति में इसे जगदलपुर के धरमपुरा में लाया गया। अलग-अलग इलाकों से छात्र धरमपुरा स्थित छात्रवास में रह कर एकलव्य आदर्श विद्यालय में पढ़ाई करते हैं।
वहीं छात्रों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है जिसके चलते आए दिन छात्र बीमार हो रहे थे। खराब खाने की शिकायत छात्रों ने हॉस्टल और स्कूल प्रबंधन से भी की थी, लेकिन व्यवस्थाओं को ठीक न करते हुए प्रबंधन छात्रों को टीसी काट देने की धमकी देने लगा। जिसके बाद परेशान होकर छात्रों ने सोमवार को धरमपुरा में मुख्यमार्ग जाम कर दिया।
Students Strike: मामले की जानकारी लगते ही आदिम जाति कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक अमित भाटिया मौके पर पहुंचे और छात्रों को व्यवस्था ठीक कर लेने का वादा दिया तब जाकर छात्र सड़क से हटें। मामले में संयुक्त संचालक अमित भाटिया का कहना है कि विभाग के संसाधनों को कमी नहीं है छात्रावास स्तर पर प्रबंधन की गलती नजर आ रही है। संयुक्त संचालक ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।