Reported By: Naresh Mishra
,जगदलपुर। Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं का आधा अधूरा क्रियान्वयन बड़ा मुद्दा बना है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री आवास पूरा करने दिशा निर्देश के साथ ही फंड जारी करने की बात कही। बस्तर जिले में भी लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना अधूरी अटकी हुई है इसमें सबसे ज्यादा बकावंड ब्लॉक में 3533 परिवार अपने अधूरे मकान के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं इसके बाद बस्तर ब्लॉक में 2422 जबकि आवास अधूरे हैं तोकापाल बस्तानार दरभा में भी प्रति विकासखंड 500 के करीब अधूरे मकान हैं लोहंडीगुड़ा में 710 मकान अधूरे पड़े हैं। सरकार के द्वारा पीएम आवास बनाने के लिए तीन किस्तों में पैसे दिए जाते थे लेकिन अब आवास बनाने के लिए चार किस्तों में पैसे दिए जा रहे हैं।
Read More: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अस्पतालों को किया गया अलर्ट
Jagdalpur News: वहीं इस योजना के तहत हितग्राही को पहले किस्त में 25000 दूसरी किस्त में 45000 और 4 किस्त में ₹15000 दिए जाते हैं। पैसा सीधे हितग्राही के खाते में जमा किया जाता है। इस साल नए प्रधानमंत्री आवास भी लोकसभा चुनाव से पहले स्वीकृत किए जा सकते हैं। प्रशासन ने भी अधूरे पड़े आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने तैयारी शुरू कर दी हैं।
Follow us on your favorite platform: