Jagdalpur Dhan Kharidi: धान खरीदी में केंद्रों में उठाव नहीं होने से खरीदी हुई प्रभावित, बफर लिमिट के पार हुआ स्टॉक |

Jagdalpur Dhan Kharidi: धान खरीदी में केंद्रों में उठाव नहीं होने से खरीदी हुई प्रभावित, बफर लिमिट के पार हुआ स्टॉक

Jagdalpur Dhan Kharidi: धान खरीदी में केंद्रों में उठाव नहीं होने से खरीदी हुई प्रभावित, बफर लिमिट के पार हुआ स्टॉक

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2024 / 05:30 PM IST, Published Date : January 8, 2024/5:30 pm IST

जगदलपुर। Jagdalpur Dhan Kharidi: बस्तर जिले में धान उठाव नहीं होने से अब खरीदी प्रभावित होने लगी है बस्तर जिले के 95 फ़ीसदी केंद्र ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां धान अब बफर लिमिट को पार कर गया है अगले एक से दो दिनों में अगर धान का उठाव नहीं होता है तो खरीदी प्रभावित हो जाएगी। खरीदी केंद्र संचालकों ने भी अब प्रशासन को इसके लिए अल्टीमेटम दे दिया है। बस्तर जिले में 79 धान खरीदी केंद्र हैं इनमें से 77 धान खरीदी केंद्रों में धान का स्टॉक बफर लिमिट के पार है। 79 केंद्रों में 86,471 टन धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा “युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता” कार्यक्रम

Jagdalpur Dhan Kharidi: वहीं दूसरी तरफ अब तक जिले में 21,232 किसानों से 1,14,203 टन धान की खरीदी हो चुकी है। बस्तर जिले में फिलहाल 35 मिलर्स धान का उठाव कर रहे हैं, जबकि धान की मिलिंग के लिए 47 मिलर्स के साथ अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। खरीदी केंद्रों से अब तक 29718 टन धान का उठाव हो पाया है। धान खरीदी केंद्र संचालकों का कहना है कि केंद्रों में इस कदर धान हो चुका है कि खरीदी के लिए अब जगह नहीं बची है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp