Jagdalpur News: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में 17 लाख के 6 नक्सलियों को किया ढेर |

Jagdalpur News: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में 17 लाख के 6 नक्सलियों को किया ढेर

Jagdalpur News: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में 17 लाख के 6 नक्सलियों को किया ढेर

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: March 28, 2024 / 03:00 PM IST
,
Published Date: March 28, 2024 3:00 pm IST

जगदलपुर।Jagdalpur News: बस्तर में मारे गए 17 लाख के इनामी नक्सली बस्तर में माओबादियों के खिलाफ पुलिस के सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीजपुर के बासागुड़ा से 10 किलोमीटर दूर चिपुर भट्टी इलाके में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने छह माओवादियों को मार गिराया है इनमें चार पुरुष जबकि दो महिला नक्सली शामिल है। यह सभी प्लाटून नंबर 10 के सदस्य थे साथ ही बासागुडा एरिया कमेटी के सक्रिय नेता थे। इनमें मुख्य रूप से प्लाटून नंबर 10 के डिप्टी कमांडर नागेश पर 5 लाख रुपए का इनाम था जबकि नागेश की पत्नी वेट्टी सोनी पर ₹2 लाख का इनाम था।

Read More: Summer Diet Tips: गर्मी के मौसम में डाइट में शामिल करें ये चीजें, नहीं होगी थकान और कमजोरी 

इसी तरह कोवासी गंगी पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था आयतु पुनेम पर 2 लाख जबकि सुक्का ओयाम स्माल एक्शन टीम पर 1 लाख और नुप्पे मोका पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था मौके से पुलिस ने कार्बाइन र् 9 एमएम पिस्टल 2 नाग 12 बोर की बंदूक भरमार बंदूक वायरलेस सेट दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।

Read More: Surajpur News: बदमाशों ने दिखाई दबंगई, मुखबिर होने के शक पर कर दी ग्रामीण की जमकर पिटाई और फिर… 

Jagdalpur News: इसी दौरान माओवादियों ने नारायणपुर से पल्ली मार्ग को बाधित कर दिया जिससे आवागमन प्रभावित रहा और जगह-जगह सड़क काटकर पेड़ों को गिराकर और सड़क पर बैनर पोस्टर फेंककर माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इधर 30 मार्च को माओवादीयो द्वारा बंद का आह्वान किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers