जगदलपुर: छत्तीसगढ़ से प्रदेश की राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना अब इतिहास बन चुकी है। दरअसल जगदलपुर के वन विद्यालय में संरक्षित तौर पर रखी गई पहाड़ी मैना की मौत हो गई है। (Hill myna extinct from Chhattisgarh) यह प्रदेश की आखिरी मैना थी जिस पर शोध किया जा रहा था।
बता दे कि इससे पहले भी दो और पहाड़ी मैना कि मौत हो चुकी हैं। उन्होंने भी पिंजरे में ही दम तोड़ा था। उनकी मौत की वजह उम्रदराज होना बताया गया था। (Hill myna extinct from Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक़ पहाड़ी मैना को पिछले 15 वर्षो से संरक्षित करने के लिए वन विद्यालय के बड़े पिंजरे में रखा गया था।
CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर…
8 hours ago