Republic Day 2025 Celebrations in Bastar: बस्तर। आज 26 जनवरी 2025 को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। वहीं, आज आजादी के बाद पहली बार बस्तर के 14 सुरक्षा कैंपों में तिरंगा फहरेगा।
धुर माओवाद प्रभावित इन इलाकों में माओवादी कभी काला झंडा फहराया करते थे। वहीं, अब पहली बार नए कैंपो में गणतंत्र का ध्वजारोहण होगा। बता दें कि, बस्तर संभाग के माओवाद प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ महीनों में 14 कैंप खुले हैं। सुरक्षा कैंपों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बडी संख्या के ग्रामीण भी शामिल होंगे।
जिन स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराएगा, उसमें बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के नए शिविरों की स्थापना से क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। बस्तर आईजी ने बताया कि, “पिछले साल सितंबर से अब तक 13 गांवों के पास सुरक्षा बलों के 14 नए शिविर स्थापित किए गए हैं. ये गांव बीजापुर जिले के कोंडापल्ली, जिदपल्ली, वटेवागु और कर्रेगट्टा, नारायणपुर के होराडी, गरपा कच्चापाल और कोडलियार तथा सुकमा के तुमलपड़, रायगुडेम, गोलाकुंडा, गोमगुड़ा और मेट्टागुड़ा गांव हैं।