Threat of cancellation of ration shops

Bastar news: राशन दुकानों के निरस्त होने का मंडराने लगा खतरा , 55 दुकानों के खिलाफ RRC जारी

राशन दुकानों के निरस्त होने का मंडराने लगा खतरा , 55 दुकानों के खिलाफ RRC जारी Threat of cancellation of ration shops

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2023 / 06:32 PM IST
,
Published Date: May 6, 2023 6:32 pm IST

बस्तर। जिले में सरकारी राशन दुकानों से 37 हजार क्विंटल राशन गायब हो गया। सितंबर महीने में जांच में यह तथ्य सामने आया कि 412 दुकानों से यह चावल राशन कार्ड धारियों को वितरित ही नहीं किया गया। इतनी बड़ी शॉर्टेज के बाद ₹14 करोड़ की रिकवरी इन दुकानों पर निकाली गई है, पर अब भी इन दुकानों से यह रिकवरी पूरी नहीं हो पा रही है। हालांकि, शासन की तरफ से शॉर्टेज का चावल वापस जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Read more:  ग्राहक बनकर दुकान में आया बदमाश, चेन खरीदने के बहाने दुकानदार के साथ कर दिया ये कांड 

फिलहाल बस्तर जिले की 412 दुकानों में से केवल 2000 क्विंटल राशन वापस जमा किया गया है। जगदलपुर शहर की ही 55 दुकानों के खिलाफ आरआरसी भी जारी की गई है। ऐसे में इन दुकानों के निरस्त होने का खतरा भी मंडराने लगा है, जिसके बाद रिकवरी भी की जाएगी। सभी के प्रकरण एसडीएम कार्यालय जगदलपुर में चलाए जा रहे हैं, जहां इनके खिलाफ शिकायत की सुनवाई की जा रही है। करोड़ों रुपए के राशन के घोटाले के मामले में जांच के बाद रिकवरी के निर्देश जारी किए गए हैं।

Read more: हाथ ठेला लेकर वार्डवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, नगर परिषद CMO पर लगाए गंभीर आरोप 

ऐसे समय में जब राशन दुकानों के हितग्राहियों से जीरो लीकेज की व्यवस्था की गई है। उस बीच इस तरह का बड़ा राशन घोटाला सवालिया निशान खड़ा करता है। अधिकारियों का दावा है कि ऑनलाइन सिस्टम के जरिए राशन वितरण किया जा रहा है, पर ऐसे में यह राशन आखिर कैसे गायब हुआ यह भी बड़ा सवाल है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers