बस्तर: मशहूर चित्रकोट जलप्रपात में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने जलप्रपात के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर सीधे झरने से नीचे छलांग लगा दी। (Chitrakot Waterfall Attemp To Suicide) आत्महत्या की कोशिश से जुड़ा यह पूरा वीडियों अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
बताया जा रहा है कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती चित्रकोट के ही होटल में काम करती हैं। वही जानकारी जानकारी मिली हैं कि मामूली सी बात पर नाराज होकर वह सीधे झरने के उस क्षेत्र में जा पहुंची जहां आम लोगो का जाना प्रतिबंधित हैं। (Chitrakot Waterfall Attemp To Suicide) वीडियों में देखा जा सकता हैं कि वह कुछ देर वहां खड़ी रहती हैं और फिर सीधे नीचे की तरफ छलांग लगा देती हैं। देखे वीडियों..
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
3 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
3 hours ago