DEO Bharti Pradhan Suspend: छत्तीसगढ़ के इस जिले के डीईओ पर गिरी निलंबन की गाज, छह साल पुराने मामले में किया सस्पेंड |Bastar DEO Bharti Pradhan Suspend

DEO Bharti Pradhan Suspend: छत्तीसगढ़ के इस जिले के डीईओ पर गिरी निलंबन की गाज, छह साल पुराने मामले में किया सस्पेंड

Bastar DEO Bharti Pradhan Suspend: छत्तीसगढ़ के इस जिले के डीईओ पर गिरी निलंबन की गाज, छह साल पुराने मामले में किया सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 20, 2024 8:52 pm IST

Bastar DEO Bharti Pradhan Suspend: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर की DEO भारती प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि भारती प्रधान को 2019 में सूखा राशन सामिग्री खरीदी में गड़बड़ी के मामले में सस्पेंड किया गया है। राज्य शासन के अपर सचिव ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

Read more: Accident in Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत 

निलंबन के बाद भारती प्रधान के स्थान पर सहायक संचालक शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल को आगामी आदेश तक अतरिक्त प्रभार सौपा गया है। वहीं, निलंबन अवधि तक भारती प्रधान को जेडी कार्यालय बस्तर में अटैच किया गया है ।

Read more: मानसून का पैगाम लेकर साइबेरिया से पहुंचे प्रवासी पक्षी, राजिम के किसान मानते हैं शुभ, शिकार पर देना होता है तगड़ा जुर्माना 

आरोप के अनुसार, कोविड 2019 के दौरान केंद्रीय भंडार नेकॉफ एवं एनसीसीएफ के जरिये सूखा राशन खरीदी में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था। इसकी शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, जिसके बाद भारती प्रधान को दोषी पाया गया। अब विभाग ने भारती प्रधान को सस्पेंड कर दिया है।
 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers