अरुण सोनी, बलरामपुर:
Bank friends are reaching door to door बलरामपुर जिले के दूरस्थ इलाको में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर इन दिनों बैंक सखी और VLE (विलेज लेबल एंटरप्रेन्यर) अलग-अलग पहुँच कर विहीन क्षेत्रों वाले इलाकों में घर-घर जाकर बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहे है,जिससे ग्रामीणों को बैंक की सुविधाएं उनके घरों में ही मिल पा रही है।
Read More: Gadar-2 का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म को मिल रहे एनर्जेटिक और पॉजिटिव रिस्पॉन्स
दरअसल हम बात कर जिले के ऐसे दूरस्थ इलाकों की जहाँ से बैंक काफी दूर है और वहाँ तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है, लेकिन अब जिला प्रशासन की पहल पर ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में बैंक सखी और VLE के माध्यम से बैंक की सेवाएं खुद हितग्राहियों के घरों तक पहुँच रही है। तस्वीरों में ये जो महिला दिख रही है उनका नाम भावित्री सोनवानी है और ये मूलतः सामरी गांव की रहने वाली है जो कि NRLM के बिहान योजना से जुड़कर बैंक सखी का काम करती है।
Bank friends are reaching door to door भावित्री क्षेत्र के ऐसे दूरस्थ गांव में जाकर अपनी सेवा दे रही है जहां पर पैदल ही पहुंचा जा सकता है और यहां से बैंक की दूरी करीब 8 किलोमीटर की है, लेकिन बैंक सखी अब गांव में घर-घर जाकर पेंसन, मजदूरी का भुगतान कर रही है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने का काम भी बैंक सखी द्वारा किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को अब बैंक की सुविधाएं उनके घरों में ही मिल पा रही है जिससे ग्रामीणों को बैंक की दूरी अब तय करनी नही पड़ रही है। इस कार्य से ग्रामीण काफी खुश हैं और बैंक सखी के कार्यों की तारीफ ग्रामीण खुद कर रहे है। जिला प्रशासन की टीम भी भावित्री के इस काम की तारीफ कर रहे हैं।
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
10 hours ago