Reported By: Arun Soni
,बलरामपुर। Balrampur ration scam: बलरामपुर जिले के ग्राम कड़िया में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुँचकर सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, कलेक्टर से लिखित में शिकायत की। वहीं कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिली शिकायत का एसडीएम से परीक्षण कराकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि इसके पूर्व भी ग्रामीणों ने वाड्रफनगर के खाद्य निरीक्षक से इस सम्बंध में शिकायत की थी, लेकिन राशन दुकान संचालक पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं होने से क्षुब्ध होकर ग्रामीण सरपंच और पंचों की अगुवाई में बलरामपुर पहुँचे थे।
पहले की थी सरपंच से शिकायत
दरअसल, वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत कड़िया में सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के द्वारा सरकारी उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता है और दुकान संचालक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक चावल व शक्कर निर्धारित मात्रा से 1 से 2 किलो कम हितग्राहियों को देता है। इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक के द्वारा गांव के 12 मृत लोगों के नाम पर चावल की हेराफेरी की गई है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पहले गांव के सरपंच को दी।
कलेक्टर ने एसडीएम से की परीक्षण कराने की बात
Balrampur ration scam: जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत की पुष्टि होने पर सरपंच ने विभागीय अधिकारियों को इस सम्बंध में शिकायत की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार थकहार कर ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। वहीं इधर कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत का एसडीएम से परीक्षण कराने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
4 hours ago