बलरामपुर: school entrance festival in balrampur बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद उनके उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इसमें संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पहली. छठवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने 5 साल पहले शुरू हुए अतिरिक्त भवन का भी फीता काटकर शुभारंभ किया।
school entrance festival in balrampur शाला प्रवेश उत्सव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम भी मौजूद थी। सैकड़ों की संख्या में बच्चे भी यहां मौजूद थे। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है और स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है उन्होंनें नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा 13 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का भी वितरण किया गया।
Follow us on your favorite platform: