Policeman Receive 50K Bribe against Action Viral Audio

Policeman Receive Bribe : पुलिसकर्मी का रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल, कहा- सब थाना प्रभारी की जानकारी में है

Policeman Receive Bribe : पुलिसकर्मी का रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल, कहा- सब थाना प्रभारी की जानकारी में है| 50K Bribe

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 11:30 AM IST
,
Published Date: July 6, 2024 11:30 am IST

रामानुजगंज: Policeman Receive Bribe लापरवाह और रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई किए जाने के बाद भी सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रिश्वतखोरी के ​मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से सामने आया है, जहां प्रधान आरक्षक का रिश्वत लेने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में प्रधान आरक्षक 5000 रुपए लेने की बात स्वीकार कर रहे हैं।

Read More: jagannath puri mandir kaise pahunche?: रथ यात्रा के लिए जगन्नाथ पुरी कैसे पहुंचे? जानिए सड़क, रेल और हवाई मार्ग से पुरी पहुंचने का पूरा रोड मैप

Policeman Receive Bribe मिली जानकारी के अनुसार मामला सनवाल थाना क्षेत्र का है, जहां JCB संचालक उत्तरप्रदेश से डीजल लेकर आ रहा था जिसे चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया। लेकिन चेक पोस्ट में तैनाम पुलिसकर्मी कार्रवाई ने करने के बजाए 50000 रुपए रिश्वत मांग ली। वहीं, जब मामला सामने आया तो उन्होंने ये भी कहा कि सब थाना प्रभारी की जानकारी में है।

Read More: Rahul Gandhi ki Sacchai: हद है यार… राहुल गांधी ने फिर करा ली अपनी बेइज्जती, अब खुद रेलवे उन्हें कर दिया बेनकाब

वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक फोन पर थाना प्रभारी से बात कर रहा है। बातचीत के दौरान युवक पूछता है कि सर आपने जो पैसे लिए थे उसी के बारे में बात करनी थी। तो उधर से पुलिसकर्मी कहते हैं कि पूरी बात थाना प्रभारी की जानकारी में है।

Read More: CG News: महिला से हर दिन इस चीज की डिमांड करता था तहसीलदार पति, सास और ससुर भी देते थे साथ, अब पुलिस तक पहुंच गया मामला

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers