लंबे समय से एक जगह पर जमे पटवारियों को हटाने के निर्देश! मंत्री रामविचार नेताम ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे जमीन के दलाल |

लंबे समय से एक जगह पर जमे पटवारियों को हटाने के निर्देश! मंत्री रामविचार नेताम ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे जमीन के दलाल

Minister Ramvichar Netam on patwaris : उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार इसके लिए बेहद गंभीर है और जहां भी शिकायत मिल रही है वहां कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी पटवारी लंबे समय पर पदस्थ हैं, उन्हें हटाने हेतु निर्देशित भी किया गया है।

Edited By :   |  

Reported By: Arun Soni

Modified Date: October 4, 2024 / 11:53 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 11:49 pm IST

बलरामपुर: Minister Ramvichar Netam on patwaris, बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने जमीन की दलाली और एक ही जगह पर अत्यधिक समय तक पटवारी की पदस्थापना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार इसके लिए बेहद गंभीर है और जहां भी शिकायत मिल रही है वहां कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी पटवारी लंबे समय पर पदस्थ हैं, उन्हें हटाने हेतु निर्देशित भी किया गया है।

read more: प्रदेश में युद्धस्तर पर शुरू होंगे सड़क मरम्मत कार्य, डिप्टी सीएम अरुण साव ने लापरवाह अधिकारियों को सीधे दिया जाएगा वीआरएस 

बलरामपुर जिले के ज्यादातर तहसील क्षेत्र में जमीन की दलाली चरम पर है। सरकारी जमीन हो या फिर पट्टे की जमीन दलालों की नजर इन्ही पर टिकी रहती है। पिछले दिनों मीडिया ने लगातार यह खबर दिखाई थी कि किस तरह सरकारी जमीन को स्टांप पेपर पर खरीदी बिक्री किया जा रहा है। और इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

read more: Raigarh SP Karyalay Bhavan: ढाई करोड़ की लागत से बनेगा एसपी कार्यालय का भवन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया भूमिपूजन 

ऐसे मामलों में अब छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री का बयान ने साबित कर दिया है कि मंत्री और नेताओं को भी पता है कि किस तरह से जमीन दलाली का काम किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इसके प्रति बेहद गंभीर हैं।

कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह से जमीन की खरीद फरोख्त और दलाली ऑफिस में चल रही थी उसके लिए भाजपा ने लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी से यह कहा है कि अगर किसी को इस तरह की बात पता चलती है तो वह निशंकोच कृषि मंत्री को बता सकते हैं इस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp