Collector Suspended Patwari/ Image CreditL IBC24 File Photo
रामानुजगंज: CG TI Suspend बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रामानुजगंज के थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय सहकारी बैंक में गड़बड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ करने पर यह कार्यवाही की गई है।
Read More: Uttarakhand : कोलकाता जैसा एक और कांड, नर्स की रेप के बाद हत्या, लाश मिलने पर खुला राज
CG TI Suspend दरअसल, सहकारी बैंक में 1 करोड़ 33 लाख की गड़बड़ी आई थी। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने इसकी शिकायत आईजी से की थी। जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सरगुजा आईजी ने रामानुजगंज थाना में पदस्थ थाना प्रभारी ललित यादव और प्रधान आरक्षक उमेश यादव को निलंबित कर दिया।
Read More: सपा प्रमुख से मिला छेड़छाड़ मामले का आरोपी, कहा: यादव होने के कारण फंसाया गया
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सीजी जीएसटी के एक अफसर को सस्पेंड करने के बाद शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। स्टाम्प शुल्क की छूट में गड़बड़ी, गाइड लाइन दरों के उल्लंन का दोषी पाए गए 3 वरिष्ठ उप पंजीयकों को निलंबित कर दिया गया है।