Reported By: Arun Soni
, Modified Date: February 12, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : February 12, 2024/4:42 pm ISTबलरामपुर। Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल बलरामपुर जिले में पहुंचने वाली है और इसे लेकर आज एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजपुर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की एक गोपनीय मीटिंग ली। इस मीटिंग में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कल शाम लगभग 6:00 बजे राजपुर में प्रवेश करेंगे और यहां ग्राम पंचायत झींगो में रात्रि विश्राम करेंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर यहां लगभग 200 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा एवं तैयारी के संबंध में एसपीजी के अधिकारियों ने आज गोपनीय मीटिंग लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की इस मीटिंग में बाहर से अन्य किसी के जाने पर प्रतिबंध था और यह मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली।
Read More: केरल में भी हरदा जैसा हादसा, पटाखा गोदाम में हुआ भीषण विस्फोट, बच्चों समेत 16 लोग घायल
Bharat Jodo Nyay Yatra: मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को बेहतर ढंग से निपटाने एवं सुरक्षा में कोई चूक ना हो उसी को लेकर चर्चा की गई थी। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और गांव में राहुल गांधी के आने की सूचना माइक चोंगा से दी जा रही है।