Balrampur News: मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है ये गांव, आजादी के कई सालों बाद भी नहीं हुआ अब तक कोई विकास |

Balrampur News: मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है ये गांव, आजादी के कई सालों बाद भी नहीं हुआ अब तक कोई विकास

Balrampur News: मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है ये गांव, आजादी के कई सालों बाद भी नहीं हुआ अब तक कोई विकास

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2024 / 02:01 PM IST
,
Published Date: April 14, 2024 2:01 pm IST

बलरामपुर।Balrampur News: आजादी के 77 साल बाद एक तरफ दुनिया जहां चांद पर पहुंचने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर बलरामपुर जिले के मदपुर में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।आइबीसी 24 कि टीम ने इस गांव का मुआयना किया और जो तस्वीर देखी वो वाकई काफी खराब थी। जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगभग 100 किमी की दूरी पर स्थित है। यह ग्राम पंचायत मनोहरपुर का आश्रित गांव है और यहां की आबादी भी अच्छी खासी है। यहां मूलरूप से नगेसिया एवं आदिवासी जनजाति के लोग निवास करते हैं। लेकिन इस गांव में पहुंचना काफी कठिन है।

Read More: Devi Tara Mai: ऊंचे पहाड़ों पर बसा है देवी तारा माई का दरबार, इस मंदिर में मंगलवार के दिन देवी की साधना का है विशेष महत्व 

घर का राशन लाना मुश्किल

पहाड़ी पर बसा यह गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है और यहां जाने के लिए न तो बेहतर सड़क है और न ही दूसरा कोई अन्य मार्ग। यहां के लोग सड़क नही होने के कारण बेहद परेशान हैं अगर उन्हें राशन भी लाना हो तो लगभग 2 किमी का सफर तय करते हैं और एक साथ राशन घर नहीं ला पाते क्योंकि सड़क ही नहीं है। सड़क नहीं होने के कारण ये नीचे से अपना राशन दो या तीन बार में घर तक ला पाते हैं। इसके अलावा कोई बीमार पड़ गया तो उसे या तो झेलगी या फिर खाट में लेकर सड़क तक लेकर जाते है। इस दौरान कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

Read More: PM Modi in Narmadapuram Live : पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा! नर्मदापुरम में जनता को कर रहे संबोधित, यहां देखें लाइव

Balrampur News: वहीं सड़क के अलावा यहाँ की दूसरी सबसे बड़ी समस्या पानी की है। गांव में एक या दो हैंडपम्प है लेकिन वह भी ड्राई हो चुका है। पानी के लिए गांव की महिलाएं गांव से दूर बिछनी नदी में चुआं बनाकर पानी लाती हैं। सालों से गांव की तस्वीर ऐसी ही है लेकिन आज तक किसी ने बदलने की कोशिश नहीं की। जिस वजह से ग्रामीण आज तक आदिमकाल का जीवन जीने को मजबूर हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers