Balangi police outpost in-charge Abdul Munaf line attached
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक युवक ने फांसी लगा ली। ojDmn, बलंगी पुलिस चौकी के प्रभारी अब्दुल मुनाफ ने एक युवक को झूठे केस में फंसाने के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग की। इस पर युवक कर्ज लेने कई लोगों के पास गया, लेकिन रुपए नहीं मिलने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह आरोपी मृतक के परिजन और ग्रामीण एसआई पर लगा रहे हैं।
युवक की मौत के बाद परिजन समेत ग्रामीणों ने शव को एम्बुलेंस से सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ ने मारपीट के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर युवक कर्ज लेने कई लोगों के पास गया, लेकिन रुपए नहीं मिलने पर सूरजपुर जिले में जाकर फांसी लगा ली।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मामला गंभीर होने पर सब इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ को तत्काल लाइन अटैच किया गया है। वहीं आरोपों की विभागीय जांच की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार बलंगी पुलिस चौकी के बेबदी निवासी राजकुमार यादव पर गांव के ही उसके रिश्तेदारों ने जमीन विवाद पर मारपीट का आरोप लगाया था।