बलरामपुर: Balrampur road accident Update प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डबरी में घुस गई। हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब दो लोगों की भी मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या 8 हो गई। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम दोड़ दिया। वहीं SDRF ने 1 शव को डबरी से बाहर निकाला।
Balrampur road accident Update मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर शाम राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग का है। जहां कुसमी से सूरजपुर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पानी से भरे डबरी में जा घुसी। मौके पर ही एक बच्ची और एक महिला समेत 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद आज सुबह दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि रात तकरीबन 8:30 बजे यह हादसा हुआ है, मृतक महिला शिक्षक गाड़ी बुक करके सूरजपुर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी में अन्य लोग भी सवार हो गए रास्ते में खाना पीना खाने के बाद यह लोग सूरजपुर जा रहे थे। तभी राजपुर के करीब बूढ़ा बगीचा के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर डबरी में घुस गई। मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई।जिसक बाद स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जहां रास्त में वे दम तोड़ दिया।
कड़ी मशक्कत करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के बाद जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया लेकिन गाड़ी जैसे ही बाहर निकली उसमें से एक के बाद एक लाशें बाहर गिरने लगी। गाड़ी जब डबरी में घुसी तो पलट गई थी और सेंसर होने के कारण लॉक हो गई थी। किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी की उसके अंदर ही मौत हो गई।
Read More: #SarkarOnIBC24 : AAP सांसद के निशाने पर ‘आतिशी’, CM हाउस के बाहर छिड़का ‘काला पानी’
सूचना मिलने के बाद विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी रात में ही अस्पताल पहुंच गई थी और चारों ओर मातम पसर गया है। तेज रफ्तार और शराब का सेवन इस हादसे का कारण माना जा रहा है। वहीं गाड़ी में आठ लोगों का सवार होना बताया जा रहा है।