बलरामपुर: प्रदेश के जंगल जंगली हाथियों के लिए ही कब्रगाह बन चुके है। राज्य के जंगलों में लगातार उनकी मौत हो रही है। पिछले दिनों कोरबा में जहां एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी ने दम तोड़ दिया था तो वही आज फिर एक हाथी की इसी वजह से मौत हुई है। पूरा मामला बलरामपुर का है। हाथी की मौत की खबर के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये है। विभाग मामले की जाँच और फिर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ बलरामपुर जिले में राजपुर वन परिक्षेत्र अंतरगत नरसिंहपुर गांव में गन्ने के खेत में करंट लगाया गया था जिसकी चपेट में एक जंगली हाथी आ गया। इसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की नजर जब हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना फ़ौरन स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अफसरों को दी गई। बहरहाल मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
11 hours ago