Reported By: Sunil Sahu
,बलौदाबाजार: Raveena Tandon Arrested on Sex Racket Case रईसों को हुस्न जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब रवीना टंडन को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। करीब एक महीने पहले ही मुख्य आरोपी शिरीष पांडे को भी गिरफ्तार किया गया था, जो पांच महीने से फरार चल रहा था।
Raveena Tandon Arrested on Sex Racket Case मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार सेक्स रैकेट-हनीट्रैप मामले में पांचवा एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने रवीना टंडन, लक्ष्मी कांत केसरवानी और पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में कई अहम खुलासे कर सकती है। बता दें कि मामले में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे जेसीसीजे से पूर्व विधायक का प्रतिनिधि भी था।
गौरतलब है कि सेक्स स्कैंडल और हनी ट्रैप मामले को लेकर मार्च 2024 में कोतवाली थाने में पहली बार केस दर्ज किया गया था। बताया गया कि आरोपी पूरे गिरोह के साथ बड़े व्यापारियों को फंसाता था। ये गिरोह करीब 1 साल से बलौदा बाजार इलाके में सक्रिय था, जो फिल्मी स्टाइल में शहर के रहीस और बड़े व्यापारी को अपने जाल में कालगर्ल को उनके पास भेजकर उसकी तस्वीर और वीडियो बना लेते थे, जिसके एवज में ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल कर लेते थे। लगातार ब्लैक मेलिंग से परेशान करीब 4 लोगों ने आखिर कर पुलिस की शरण ली, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।