Home » Chhattisgarh » INDIA Live News & Updates 14th June 2024, Judicial inquiry commission formed for Amargufa Jaitkham case.. Former collector and SP also suspended
INDIA Live News & Updates 14th June 2024 Amar Gufa Investigation Commission Baloda Bazar Collector-SP Suspended
भोपाल
खाद्य विभाग की 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में की बड़ी कार्रवाई
मित्रम साउथ इंडियन, बाबा जलेबी, पंडित जी चीला वाले, मुंबई पाव भाजी की दुकान को किया सील
निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी, कॉकरोच और कीचड़ के बीच बनाया जा रहा था खाना
भोपाल
आत्महत्या के मामले में संबल योजना के तहत नही मिलेगा लाभ...
संबल 2.0 में आत्महत्या करने पर अनुग्रह एवं अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी जाएगी...
आत्महत्या करना अपराध की श्रेणी में...
अपराध में शासन द्वारा कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगी...
आत्महत्या के मामले में कई जिलों से संबल योजना को लेकर मार्गदर्शन मांगे जाने के बाद आदेश...
म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल ने जारी किए आदेश..
बिलासपुर-
बलौदा बाजार हिंसा का मामला
छग राज्य विधिक सेवा ने लिया संज्ञान
SP और कलेक्टर कार्यालय में आगजनी
घटना में लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी
घटना में कई लोग हुए थे घायल
कई वाहन और कार्यालय के दस्तावेज हुए थे जल कर खाक
पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के भरपाई के लिए निर्देश जारी
पीड़ितों को क्षतिपूर्ति और राहत प्रदान किये जाने के संबंध में निर्देश जारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालौदाबाजार को जारी किए निर्देश
सालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने दिए निर्देश
अंबिकापुर-
सरगुजा में तेज आंधी ने मचाया कहर
उदयपुर इलाके में कई स्थानों पर गिरे पेड़
एक घर में पेड़ गिरने पर 3 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
तेज हवाओं से कई शासकीय भवनों के उड़े शेड
बिजली तार पर पेड़ गिरने से हुआ ब्लैक आउट
12 से ज्यादा गावों में बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
अंबिकापुर-
सरगुजा में तेज आंधी ने मचाया कहर
उदयपुर इलाके में कई स्थानों पर गिरे पेड़
एक घर में पेड़ गिरने पर 3 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
तेज हवाओं से कई शासकीय भवनों के उड़े शेड
बिजली तार पर पेड़ गिरने से हुआ ब्लैक आउट
12 से ज्यादा गावों में बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
भोपाल
उज्जैन में पकड़े गए 15 करोड़ से अधिक के सट्टे का मामला
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा के नेताओं से जुड़े हैं सट्टा खिलाने वालों के तार :नायक
उज्जैन खरगोन और इंदौर को बताया सट्टे का सबसे बड़ा गढ़
ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से दुबई और लंदन पहुंच रहा है देश का पैसा
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मुख्य सरगना अभी भी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मुकेश नायक ने कहा यह 15 करोड़ का मामला नहीं यह 5 हजार करोड़ का मामला है
CM विष्णुदेव साय का स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश
एंबुलेंस की व्यवस्था, समय पर उपलब्धता हो सुनिश्चित*
संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत करने का करें प्रयास
प्रत्येक जिला अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सक की हो उपलब्धता
अस्पतालों में सर्पदंश मरीजों के लिए एंटी वेनम हो
जबलपुर- 27% OBC आरक्षण से जुड़ी बड़ी ख़बर
कर्मचारी चयन मण्डल की सँयुक्त परीक्षा 2022 का मामला
परीक्षा में OBC के शेष 13% होल्ड पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ़
HC से परीक्षा में OBC आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज
याचिका ख़ारिज होने के बाद महाधिवक्ता कार्यालय ने दिया राज्य सरकार को अभिमत
याचिका लंबित रहते होल्ड किए गए 13% पदों पर हो सकती हैं नियुक्तियां।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ले रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की मैराथन बैठक
मंत्रालय में 4 घंटे से लगातार जारी है समीक्षा बैठक
विभाग के हर एक योजना और पहलुओं पर मुख्यमंत्री कर रहे हैं चर्चा
पिछली सरकार के समय रुके हुए कामों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश
सुपेबेडा में गंभीरता से मरीजों के हित में काम करने के दिए निर्देश
भोपाल
पेड़ो को बचाने सड़क पर उतरे बड़ी संख्या में लोग
शिवाजी और तुलसी नगर में पेड़ काटे जाने का कर रहे लोग विरोध
रक्षा सूत्र बांधकर लोगो ने की अपील, न काटे जाए पेड़..
शहर के अलग अलग कोने से लोग इस विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल...
तुलसी और शिवाजी नगर में विधायक, मंत्रियों और अधिकारियों के बनाये जाने है बंगले...
इसके लिए काटे जायेगे 29 हजार पेड़....
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई....
बिलासपुर के हेमंत जायसवाल और कोरबा के चंद्रप्रकाश जायसवाल को Eow ने किया गिरफ्तार.....
कोर्ट ने Eow को 20 जून तक आरोपियों की रिमांड दी....
दोनों आरोपी अवैध कोयला लेवी वसूली के हैं आरोपी
डोडा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गंडोह में तलाशी अभियान चला रहा है, जहां आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस जवान घायल हो गया। पुलिस और भारतीय सेना आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है।
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "खनन विभाग में हमने कई बार समीक्षा की है, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कहा है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और इस तरह के राजस्व का नुकसान रोकने पर हमारी कार्रवाई दिखे और विभाग कार्रवाई करे लेकिन कुछ लोग नियम के विपरीत काम करते हैं। हमने गया और लखीसराय के खनीज पदाधिकारी को निलंबित किया है... सभी मामले में पार्दर्शिता, निष्पक्षता सुनिश्चित होनी चाहिए... अवैध खनन करने वाले गिरोह और इसमें मदद करने वाले ड्राइवर, ऑपरेटर, सहायक सब पर हमारी नजर है... खनन में उगाही का उद्योग हम बनने नहीं देंगे..."
पश्चिम मेदिनीपुर: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "मैं मेदिनीपुर में हूं, हमारे मेदिनीपुर के एक भाई की कुवैत दुर्घटना में मृत्यु हो गई... हम मुआवजा या सांत्वना देकर इस दुख की भरपाई नहीं कर सकते... मैं प्रश्न करना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल के भाई को कुवैत क्यों जाना पड़ रहा है, उन्हें पश्चिम बंगाल में नौकरी क्यों नहीं मिल रही? यहां से युवा कुवैत, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र नौकरी के लिए जा रहे हैं। यहां नौकरी नहीं है। ममता बनर्जी बोलती हैं कि यहां 10 लाख नौकरी हैं, फिर युवा नौकरी के लिए बाहर क्यों जा रहे हैं?... हर साल वे बंगाल ग्लोबल समिट करती हैं लेकिन उसका नतीजा क्या है?... वे कितने दिन तक जनता को मूर्ख बनाएंगी, उन्हें जवाब देना होगा।"
अमरेली, गुजरात: अग्निशमन अधिकारी एचसी गढ़वी ने कहा, "करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी की एक बच्ची जो करीब डेढ़ साल की है वो बोरवेल में गिर गई है। तुरंत हमारी रेस्क्यू टीम यहां पहुंची। हमने कैमरे से देखा कि बोरवेल करीब 45 फीट गहरा है। बच्ची को सांस देने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बच्ची के हाथ और पैर नीचे की ओर फंसे हैं। ऊपर की ओर उसका चेहरा दिख रहा है। उसको सिर से पकड़ कर ऊपर करने के प्रयत्न जारी हैं।"
ओडिशा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक बेहतर सरकार होगी, पहले वहां स्थिति यह थी कि अगर कोई खतरे में है तो कोई नहीं सुनता था... आदर्श प्रशासन का मतलब है कि हर गरीब, उपेक्षित व्यक्ति को प्रशासक से यह कहने का अधिकार हो कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, उसकी उपेक्षा की जा रही है, उसे उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और शासक का कर्तव्य इन समस्याओं को दूर करना है और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो कोई लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र में लोगों की बात सुनी जानी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए..."
दिल्ली: कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज और अन्य नेता पार्थिव शरीर को लेने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा, "बहुत ही दुखद घटना है... हमारे विदेश मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री से बात की, हम वहां के विदेश मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मिले, उन्होंने हमें बहुत सहयोग किया। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, ज्यादातर लोगों को 1-2 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, एक व्यक्ति गंभीर है जो ICU में भर्ती है... कुछ लोगों के हाथ, पैर में फ्रैक्चर हैं, उनका इलाज चल रहा है। हमारा दूतावास लगातार घायलों के संपर्क में हैं और वे स्थिति का मुआयना कर रहे हैं... कुवैत सरकार का सहयोग रहा है जिसके कारण हम मृतकों के पार्थिव शरीर को इतनी जल्दी यहां ला पाए हैं..."
दिल्ली: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, "कुछ विद्यार्थी आज मुझसे मिलना चाहे मैंने उनको बुलाया। मैंने उनके पक्ष को भी सुना। मैंने उनको आश्वस्त किया। सरकार सारे विद्यार्थियों के मन में इस निश्चितता के लिए प्रतिबद्ध है कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 23 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी है। ग्रेस नंबर की आपत्ति का समाधान किया गया है... NEET को लेकर 41 याचिकाएं पड़ी हैं। ये सारा विषय कोर्ट की संज्ञान में है। हमारे पास जितनी भी जानकारी रहेगी हम वे कोर्ट के सामने रखेंगे..."
राजिम-अपडेट
अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
कुल 6 रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
3 रेत माफियाओं को नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की पर मामला दर्ज
कल मशीन में दबने से हुई थी एक मजदूर की मौत
अवैध रेत खदान में कल चैन माउंटेन मशीन में दबने से हुई थी मौत
मामले में थाना प्रभारी को किया था लाइन अटैच
भोपाल......
एमपी बीजेपी करेगी सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान...
बीजेपी विधायक और महामंत्री भगवानदास सबनानी का बयान.....
शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया,वीरेंद्र कुमार खटीक सावित्री ठाकुर, डीडी उइके और एल मुरुगन का सम्मान करेगी बीजेपी....
16 जून रविवार को शाम 5 बजे होगा सम्मान समारोह...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा सभी के केंद्रीय मंत्रियों को पत्र..
मुरैना-
पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या का किया खुलासा
महिला के प्रेमी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर की थी हत्या
हत्या कर शव को कुतवार डैम के पास झाड़ियों में फेंका था
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
माताबसैया थाना क्षेत्र का मामला
केशकाल-
टायर फटने से अनियंत्रित हुई यात्री बस
बस अनियंत्रित होकर पोल्ट्री फार्म से टकराई
ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर हुई मौत
बस सवार 10 यात्री हुए घायल,इलाज जारी
रायपुर से जगदलपुर जा रही थी बस
NH 30 में मांझी आठगांव की घटना
फरसगांव थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
अंतर्राज्जीय ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने रिटायर्ड तहसीलदार से की थी 11 लाख की वसूली
वॉट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल
दोलाबास राजस्थान के रहने वाले हैं सभी आरोपी
रेंज सायबर पुलिस की कार्रवाई
बैतूल- जयवंती हक्सर महाविद्यालय के प्रोफेसर की बेरहमी से पिटाई
चार पांच युवकों ने प्रोफेसर की कॉलेज के अंदर की पिटाई
पुराने विवाद के चलते की प्रोफेसर की पिटाई
पहले आंख मे मिर्च पाउडर डाला फिर हॉकी सरिया से की पिटाई
प्रोफेसर की चीख सुनकर कॉलेज का प्रबंधन मौके पर पहुंचा
प्रोफेसर को लहूलुहान अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाया गया
प्रोफेसर का नीरज धाकड़ संस्कृत के प्राध्यापक हैं
मारपीट करने वाले युवक मौकै से हुए फ़रार
अनिकेत ठाकुर नाम के युवक का नाम सामने आया
बैतूल- सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
प्रदेश में जहां जहां भगवान राम के चरण पड़े उन स्थानों का विकास करेंगे
346 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया
किसी भी जगह गौमाता लावारिस घूमती है सरकार उसकी चिंता करेगी
प्रत्येक पंचायतों में गौशाला बनाई जाएगी
दूध खरीदने पर भी सरकार बोनस देने वाली है
समस्त गौपालकों को इससे लाभ मिलेगा
हमारा संकल्प है मोदी जी के नेतृत्व में देश को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीट में से 225-250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें। जानकारी अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि राज ठाकरे की पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव में अपने महारथी उतारेगी।
भोपाल
CBI ने एनएचएआई छतरपुर मध्यप्रदेश के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी सहित सभी सात आरोपियों को भोपाल की सीबीआई कोर्ट में किया पेश..
आरोपियों की मंगलवार तक की रिमांड बढ़ी...
10 लाख की रिश्वत लेते 09 जून को महाप्रबंधक को किया था सीबीआई ने गिरफ्तार..
घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई सलाहकार एवं उसके रेजिडेंट इंजीनियर, निजी कंपनी के चार कर्मचारियों सहित 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार था...
कोलकाता: अग्निशमन सेवा निदेशक अभिजीत पांडे ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है... मॉल के तीसरे तल्ले पर एक बुक स्टोर में आग लगी थी। मॉल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है...अभी भी काम जारी है...."
बलौदाबाजार-
कांग्रेस नेता पहुंचे बलौदाबाजार
हिंसा प्रदर्शन मामले का करेंगे निरीक्षण
घटनास्थल पहुंच कर करेंगे निरीक्षण
पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद
कांग्रेस के सभी विधायक समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद
कलेक्ट्रेट परिसर में हुई थी आगजनी की घटना
पश्चिम बंगाल में एक चार वर्ष के बच्चे में बर्ड फ्लू पाया गया है। मालदा में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. दीपांकर माझी ने कहा, "हमने स्वास्थ्य संबंधित निगरानी के लिए बैठक की है। इस पर(बर्ड फ्लू के मामले) चर्चा की गई है और अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है। इसे लेकर घबराने वाली बात नहीं है।"
डोईवाला, देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अगर जल समाप्त हो गया तो जीवन समाप्त होने से कोई बचा नहीं पाएगा... पूरे विश्व में जल की कमी को भविष्य के संकट के रूप में देखा जा रहा है... सत्ता का उद्देश्य है कि हम हर एक व्यक्ति को जल संरक्षण के तरीकों को बताएं... उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर अत्यधिक गंभीर है... "
मैं 6 महीने तक मंत्री पद पर रह सकता हूं: मंत्री बृजमोहन
बृजमोहन के बयान पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा
अब भाजपा के अंदर आंदोलन हो रहा है: लखमा
बृजमोहन अग्रवाल न घर का और न घाट का हुआ
बृजमोहन अग्रवाल अपने को छग का डॉन समझते थे
साय सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है
साय सरकार बृजमोहन को कहीं नहीं छोड़ने वाला है
दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, "हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं... पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा सरकार से सहमति बनानी होगी..."
#WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, "हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं... पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा… pic.twitter.com/n5xGnV0GgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुंगेली के लिए हुए रवाना,
डिप्टी सीएम अरुण साव और भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक भी है साथ में ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज हम लोग फरहदा जा रहे हैं,
पूर्व सांसद लखनलाल साहू का गांव है,
भक्ति माता कर्मा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है ,
INDIA Live News & Updates 14th June 2024: रायपुर: राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य शासन ने छह बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे। पिछले दिनों बलौदबाजार पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने जाँच का आश्वासन दिया था।
Baloda Bazar Hinsa Update by satya sahu on Scribd
कलेक्टर-एसपी निलंबित
INDIA Live News & Updates 14th June 2024: बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो दिन पहले पद से हटाए जा चुके बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया। शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में दोनों अधिकारियों पर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर निलंबन किए जाने की बात कही गई है।
भोपाल
खाद्य विभाग की 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में की बड़ी कार्रवाई
मित्रम साउथ इंडियन, बाबा जलेबी, पंडित जी चीला वाले, मुंबई पाव भाजी की दुकान को किया सील
निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी, कॉकरोच और कीचड़ के बीच बनाया जा रहा था खाना
भोपाल
आत्महत्या के मामले में संबल योजना के तहत नही मिलेगा लाभ...
संबल 2.0 में आत्महत्या करने पर अनुग्रह एवं अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी जाएगी...
आत्महत्या करना अपराध की श्रेणी में...
अपराध में शासन द्वारा कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगी...
आत्महत्या के मामले में कई जिलों से संबल योजना को लेकर मार्गदर्शन मांगे जाने के बाद आदेश...
म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल ने जारी किए आदेश..
बिलासपुर-
बलौदा बाजार हिंसा का मामला
छग राज्य विधिक सेवा ने लिया संज्ञान
SP और कलेक्टर कार्यालय में आगजनी
घटना में लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी
घटना में कई लोग हुए थे घायल
कई वाहन और कार्यालय के दस्तावेज हुए थे जल कर खाक
पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के भरपाई के लिए निर्देश जारी
पीड़ितों को क्षतिपूर्ति और राहत प्रदान किये जाने के संबंध में निर्देश जारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालौदाबाजार को जारी किए निर्देश
सालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने दिए निर्देश
अंबिकापुर-
सरगुजा में तेज आंधी ने मचाया कहर
उदयपुर इलाके में कई स्थानों पर गिरे पेड़
एक घर में पेड़ गिरने पर 3 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
तेज हवाओं से कई शासकीय भवनों के उड़े शेड
बिजली तार पर पेड़ गिरने से हुआ ब्लैक आउट
12 से ज्यादा गावों में बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
अंबिकापुर-
सरगुजा में तेज आंधी ने मचाया कहर
उदयपुर इलाके में कई स्थानों पर गिरे पेड़
एक घर में पेड़ गिरने पर 3 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
तेज हवाओं से कई शासकीय भवनों के उड़े शेड
बिजली तार पर पेड़ गिरने से हुआ ब्लैक आउट
12 से ज्यादा गावों में बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
भोपाल
उज्जैन में पकड़े गए 15 करोड़ से अधिक के सट्टे का मामला
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा के नेताओं से जुड़े हैं सट्टा खिलाने वालों के तार :नायक
उज्जैन खरगोन और इंदौर को बताया सट्टे का सबसे बड़ा गढ़
ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से दुबई और लंदन पहुंच रहा है देश का पैसा
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मुख्य सरगना अभी भी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मुकेश नायक ने कहा यह 15 करोड़ का मामला नहीं यह 5 हजार करोड़ का मामला है
CM विष्णुदेव साय का स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश
एंबुलेंस की व्यवस्था, समय पर उपलब्धता हो सुनिश्चित*
संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत करने का करें प्रयास
प्रत्येक जिला अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सक की हो उपलब्धता
अस्पतालों में सर्पदंश मरीजों के लिए एंटी वेनम हो
जबलपुर- 27% OBC आरक्षण से जुड़ी बड़ी ख़बर
कर्मचारी चयन मण्डल की सँयुक्त परीक्षा 2022 का मामला
परीक्षा में OBC के शेष 13% होल्ड पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ़
HC से परीक्षा में OBC आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज
याचिका ख़ारिज होने के बाद महाधिवक्ता कार्यालय ने दिया राज्य सरकार को अभिमत
याचिका लंबित रहते होल्ड किए गए 13% पदों पर हो सकती हैं नियुक्तियां।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ले रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की मैराथन बैठक
मंत्रालय में 4 घंटे से लगातार जारी है समीक्षा बैठक
विभाग के हर एक योजना और पहलुओं पर मुख्यमंत्री कर रहे हैं चर्चा
पिछली सरकार के समय रुके हुए कामों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश
सुपेबेडा में गंभीरता से मरीजों के हित में काम करने के दिए निर्देश
भोपाल
पेड़ो को बचाने सड़क पर उतरे बड़ी संख्या में लोग
शिवाजी और तुलसी नगर में पेड़ काटे जाने का कर रहे लोग विरोध
रक्षा सूत्र बांधकर लोगो ने की अपील, न काटे जाए पेड़..
शहर के अलग अलग कोने से लोग इस विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल...
तुलसी और शिवाजी नगर में विधायक, मंत्रियों और अधिकारियों के बनाये जाने है बंगले...
इसके लिए काटे जायेगे 29 हजार पेड़....
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई....
बिलासपुर के हेमंत जायसवाल और कोरबा के चंद्रप्रकाश जायसवाल को Eow ने किया गिरफ्तार.....
कोर्ट ने Eow को 20 जून तक आरोपियों की रिमांड दी....
दोनों आरोपी अवैध कोयला लेवी वसूली के हैं आरोपी
डोडा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गंडोह में तलाशी अभियान चला रहा है, जहां आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस जवान घायल हो गया। पुलिस और भारतीय सेना आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है।
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "खनन विभाग में हमने कई बार समीक्षा की है, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कहा है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और इस तरह के राजस्व का नुकसान रोकने पर हमारी कार्रवाई दिखे और विभाग कार्रवाई करे लेकिन कुछ लोग नियम के विपरीत काम करते हैं। हमने गया और लखीसराय के खनीज पदाधिकारी को निलंबित किया है... सभी मामले में पार्दर्शिता, निष्पक्षता सुनिश्चित होनी चाहिए... अवैध खनन करने वाले गिरोह और इसमें मदद करने वाले ड्राइवर, ऑपरेटर, सहायक सब पर हमारी नजर है... खनन में उगाही का उद्योग हम बनने नहीं देंगे..."
पश्चिम मेदिनीपुर: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "मैं मेदिनीपुर में हूं, हमारे मेदिनीपुर के एक भाई की कुवैत दुर्घटना में मृत्यु हो गई... हम मुआवजा या सांत्वना देकर इस दुख की भरपाई नहीं कर सकते... मैं प्रश्न करना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल के भाई को कुवैत क्यों जाना पड़ रहा है, उन्हें पश्चिम बंगाल में नौकरी क्यों नहीं मिल रही? यहां से युवा कुवैत, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र नौकरी के लिए जा रहे हैं। यहां नौकरी नहीं है। ममता बनर्जी बोलती हैं कि यहां 10 लाख नौकरी हैं, फिर युवा नौकरी के लिए बाहर क्यों जा रहे हैं?... हर साल वे बंगाल ग्लोबल समिट करती हैं लेकिन उसका नतीजा क्या है?... वे कितने दिन तक जनता को मूर्ख बनाएंगी, उन्हें जवाब देना होगा।"
अमरेली, गुजरात: अग्निशमन अधिकारी एचसी गढ़वी ने कहा, "करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी की एक बच्ची जो करीब डेढ़ साल की है वो बोरवेल में गिर गई है। तुरंत हमारी रेस्क्यू टीम यहां पहुंची। हमने कैमरे से देखा कि बोरवेल करीब 45 फीट गहरा है। बच्ची को सांस देने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बच्ची के हाथ और पैर नीचे की ओर फंसे हैं। ऊपर की ओर उसका चेहरा दिख रहा है। उसको सिर से पकड़ कर ऊपर करने के प्रयत्न जारी हैं।"
ओडिशा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक बेहतर सरकार होगी, पहले वहां स्थिति यह थी कि अगर कोई खतरे में है तो कोई नहीं सुनता था... आदर्श प्रशासन का मतलब है कि हर गरीब, उपेक्षित व्यक्ति को प्रशासक से यह कहने का अधिकार हो कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, उसकी उपेक्षा की जा रही है, उसे उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और शासक का कर्तव्य इन समस्याओं को दूर करना है और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो कोई लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र में लोगों की बात सुनी जानी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए..."
दिल्ली: कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज और अन्य नेता पार्थिव शरीर को लेने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा, "बहुत ही दुखद घटना है... हमारे विदेश मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री से बात की, हम वहां के विदेश मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मिले, उन्होंने हमें बहुत सहयोग किया। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, ज्यादातर लोगों को 1-2 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, एक व्यक्ति गंभीर है जो ICU में भर्ती है... कुछ लोगों के हाथ, पैर में फ्रैक्चर हैं, उनका इलाज चल रहा है। हमारा दूतावास लगातार घायलों के संपर्क में हैं और वे स्थिति का मुआयना कर रहे हैं... कुवैत सरकार का सहयोग रहा है जिसके कारण हम मृतकों के पार्थिव शरीर को इतनी जल्दी यहां ला पाए हैं..."
दिल्ली: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, "कुछ विद्यार्थी आज मुझसे मिलना चाहे मैंने उनको बुलाया। मैंने उनके पक्ष को भी सुना। मैंने उनको आश्वस्त किया। सरकार सारे विद्यार्थियों के मन में इस निश्चितता के लिए प्रतिबद्ध है कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 23 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी है। ग्रेस नंबर की आपत्ति का समाधान किया गया है... NEET को लेकर 41 याचिकाएं पड़ी हैं। ये सारा विषय कोर्ट की संज्ञान में है। हमारे पास जितनी भी जानकारी रहेगी हम वे कोर्ट के सामने रखेंगे..."
राजिम-अपडेट
अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
कुल 6 रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
3 रेत माफियाओं को नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की पर मामला दर्ज
कल मशीन में दबने से हुई थी एक मजदूर की मौत
अवैध रेत खदान में कल चैन माउंटेन मशीन में दबने से हुई थी मौत
मामले में थाना प्रभारी को किया था लाइन अटैच
भोपाल......
एमपी बीजेपी करेगी सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान...
बीजेपी विधायक और महामंत्री भगवानदास सबनानी का बयान.....
शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया,वीरेंद्र कुमार खटीक सावित्री ठाकुर, डीडी उइके और एल मुरुगन का सम्मान करेगी बीजेपी....
16 जून रविवार को शाम 5 बजे होगा सम्मान समारोह...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा सभी के केंद्रीय मंत्रियों को पत्र..
मुरैना-
पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या का किया खुलासा
महिला के प्रेमी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर की थी हत्या
हत्या कर शव को कुतवार डैम के पास झाड़ियों में फेंका था
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
माताबसैया थाना क्षेत्र का मामला
केशकाल-
टायर फटने से अनियंत्रित हुई यात्री बस
बस अनियंत्रित होकर पोल्ट्री फार्म से टकराई
ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर हुई मौत
बस सवार 10 यात्री हुए घायल,इलाज जारी
रायपुर से जगदलपुर जा रही थी बस
NH 30 में मांझी आठगांव की घटना
फरसगांव थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
अंतर्राज्जीय ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने रिटायर्ड तहसीलदार से की थी 11 लाख की वसूली
वॉट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल
दोलाबास राजस्थान के रहने वाले हैं सभी आरोपी
रेंज सायबर पुलिस की कार्रवाई
बैतूल- जयवंती हक्सर महाविद्यालय के प्रोफेसर की बेरहमी से पिटाई
चार पांच युवकों ने प्रोफेसर की कॉलेज के अंदर की पिटाई
पुराने विवाद के चलते की प्रोफेसर की पिटाई
पहले आंख मे मिर्च पाउडर डाला फिर हॉकी सरिया से की पिटाई
प्रोफेसर की चीख सुनकर कॉलेज का प्रबंधन मौके पर पहुंचा
प्रोफेसर को लहूलुहान अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाया गया
प्रोफेसर का नीरज धाकड़ संस्कृत के प्राध्यापक हैं
मारपीट करने वाले युवक मौकै से हुए फ़रार
अनिकेत ठाकुर नाम के युवक का नाम सामने आया
बैतूल- सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
प्रदेश में जहां जहां भगवान राम के चरण पड़े उन स्थानों का विकास करेंगे
346 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया
किसी भी जगह गौमाता लावारिस घूमती है सरकार उसकी चिंता करेगी
प्रत्येक पंचायतों में गौशाला बनाई जाएगी
दूध खरीदने पर भी सरकार बोनस देने वाली है
समस्त गौपालकों को इससे लाभ मिलेगा
हमारा संकल्प है मोदी जी के नेतृत्व में देश को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीट में से 225-250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें। जानकारी अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि राज ठाकरे की पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव में अपने महारथी उतारेगी।
भोपाल
CBI ने एनएचएआई छतरपुर मध्यप्रदेश के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी सहित सभी सात आरोपियों को भोपाल की सीबीआई कोर्ट में किया पेश..
आरोपियों की मंगलवार तक की रिमांड बढ़ी...
10 लाख की रिश्वत लेते 09 जून को महाप्रबंधक को किया था सीबीआई ने गिरफ्तार..
घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई सलाहकार एवं उसके रेजिडेंट इंजीनियर, निजी कंपनी के चार कर्मचारियों सहित 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार था...
कोलकाता: अग्निशमन सेवा निदेशक अभिजीत पांडे ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है... मॉल के तीसरे तल्ले पर एक बुक स्टोर में आग लगी थी। मॉल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है...अभी भी काम जारी है...."
बलौदाबाजार-
कांग्रेस नेता पहुंचे बलौदाबाजार
हिंसा प्रदर्शन मामले का करेंगे निरीक्षण
घटनास्थल पहुंच कर करेंगे निरीक्षण
पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद
कांग्रेस के सभी विधायक समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद
कलेक्ट्रेट परिसर में हुई थी आगजनी की घटना
पश्चिम बंगाल में एक चार वर्ष के बच्चे में बर्ड फ्लू पाया गया है। मालदा में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. दीपांकर माझी ने कहा, "हमने स्वास्थ्य संबंधित निगरानी के लिए बैठक की है। इस पर(बर्ड फ्लू के मामले) चर्चा की गई है और अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है। इसे लेकर घबराने वाली बात नहीं है।"
डोईवाला, देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अगर जल समाप्त हो गया तो जीवन समाप्त होने से कोई बचा नहीं पाएगा... पूरे विश्व में जल की कमी को भविष्य के संकट के रूप में देखा जा रहा है... सत्ता का उद्देश्य है कि हम हर एक व्यक्ति को जल संरक्षण के तरीकों को बताएं... उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर अत्यधिक गंभीर है... "
मैं 6 महीने तक मंत्री पद पर रह सकता हूं: मंत्री बृजमोहन
बृजमोहन के बयान पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा
अब भाजपा के अंदर आंदोलन हो रहा है: लखमा
बृजमोहन अग्रवाल न घर का और न घाट का हुआ
बृजमोहन अग्रवाल अपने को छग का डॉन समझते थे
साय सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है
साय सरकार बृजमोहन को कहीं नहीं छोड़ने वाला है
दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, "हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं... पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा सरकार से सहमति बनानी होगी..."
#WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, "हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं... पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा… pic.twitter.com/n5xGnV0GgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुंगेली के लिए हुए रवाना,
डिप्टी सीएम अरुण साव और भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक भी है साथ में ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज हम लोग फरहदा जा रहे हैं,
पूर्व सांसद लखनलाल साहू का गांव है,
भक्ति माता कर्मा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है ,