Home » Chhattisgarh » INDIA Live News & Updates 14th June 2024, Judicial inquiry commission formed for Amargufa Jaitkham case.. Former collector and SP also suspended
INDIA Live News & Updates 14th June 2024: रायपुर: राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य शासन ने छह बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे। पिछले दिनों बलौदबाजार पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने जाँच का आश्वासन दिया था।
Baloda Bazar Hinsa Update by satya sahu on Scribd
कलेक्टर-एसपी निलंबित
INDIA Live News & Updates 14th June 2024: बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो दिन पहले पद से हटाए जा चुके बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया। शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में दोनों अधिकारियों पर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर निलंबन किए जाने की बात कही गई है।
भोपाल
खाद्य विभाग की 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में की बड़ी कार्रवाई
मित्रम साउथ इंडियन, बाबा जलेबी, पंडित जी चीला वाले, मुंबई पाव भाजी की दुकान को किया सील
निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी, कॉकरोच और कीचड़ के बीच बनाया जा रहा था खाना
यूपी में 2 IPS अफसरों का तबादला
राहुल राज - DIG रेलवे प्रयागराज बनाये गये
राजीव नारायण मिश्रा - DIG PAC प्रयागराज बनाये गये
कुंभ मेले की तैयारियों को ले कर की गई है इन अफसरों को तैनाती ।
भोपाल
आत्महत्या के मामले में संबल योजना के तहत नही मिलेगा लाभ...
संबल 2.0 में आत्महत्या करने पर अनुग्रह एवं अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी जाएगी...
आत्महत्या करना अपराध की श्रेणी में...
अपराध में शासन द्वारा कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगी...
आत्महत्या के मामले में कई जिलों से संबल योजना को लेकर मार्गदर्शन मांगे जाने के बाद आदेश...
म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल ने जारी किए आदेश..
बिलासपुर-
बलौदा बाजार हिंसा का मामला
छग राज्य विधिक सेवा ने लिया संज्ञान
SP और कलेक्टर कार्यालय में आगजनी
घटना में लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी
घटना में कई लोग हुए थे घायल
कई वाहन और कार्यालय के दस्तावेज हुए थे जल कर खाक
पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के भरपाई के लिए निर्देश जारी
पीड़ितों को क्षतिपूर्ति और राहत प्रदान किये जाने के संबंध में निर्देश जारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालौदाबाजार को जारी किए निर्देश
सालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने दिए निर्देश
अंबिकापुर-
सरगुजा में तेज आंधी ने मचाया कहर
उदयपुर इलाके में कई स्थानों पर गिरे पेड़
एक घर में पेड़ गिरने पर 3 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
तेज हवाओं से कई शासकीय भवनों के उड़े शेड
बिजली तार पर पेड़ गिरने से हुआ ब्लैक आउट
12 से ज्यादा गावों में बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
अंबिकापुर-
सरगुजा में तेज आंधी ने मचाया कहर
उदयपुर इलाके में कई स्थानों पर गिरे पेड़
एक घर में पेड़ गिरने पर 3 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
तेज हवाओं से कई शासकीय भवनों के उड़े शेड
बिजली तार पर पेड़ गिरने से हुआ ब्लैक आउट
12 से ज्यादा गावों में बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
भोपाल
उज्जैन में पकड़े गए 15 करोड़ से अधिक के सट्टे का मामला
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा के नेताओं से जुड़े हैं सट्टा खिलाने वालों के तार :नायक
उज्जैन खरगोन और इंदौर को बताया सट्टे का सबसे बड़ा गढ़
ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से दुबई और लंदन पहुंच रहा है देश का पैसा
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मुख्य सरगना अभी भी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मुकेश नायक ने कहा यह 15 करोड़ का मामला नहीं यह 5 हजार करोड़ का मामला है
CM विष्णुदेव साय का स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश
एंबुलेंस की व्यवस्था, समय पर उपलब्धता हो सुनिश्चित*
संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत करने का करें प्रयास
प्रत्येक जिला अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सक की हो उपलब्धता
अस्पतालों में सर्पदंश मरीजों के लिए एंटी वेनम हो
जबलपुर- 27% OBC आरक्षण से जुड़ी बड़ी ख़बर
कर्मचारी चयन मण्डल की सँयुक्त परीक्षा 2022 का मामला
परीक्षा में OBC के शेष 13% होल्ड पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ़
HC से परीक्षा में OBC आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज
याचिका ख़ारिज होने के बाद महाधिवक्ता कार्यालय ने दिया राज्य सरकार को अभिमत
याचिका लंबित रहते होल्ड किए गए 13% पदों पर हो सकती हैं नियुक्तियां।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ले रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की मैराथन बैठक
मंत्रालय में 4 घंटे से लगातार जारी है समीक्षा बैठक
विभाग के हर एक योजना और पहलुओं पर मुख्यमंत्री कर रहे हैं चर्चा
पिछली सरकार के समय रुके हुए कामों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश
सुपेबेडा में गंभीरता से मरीजों के हित में काम करने के दिए निर्देश
भोपाल
पेड़ो को बचाने सड़क पर उतरे बड़ी संख्या में लोग
शिवाजी और तुलसी नगर में पेड़ काटे जाने का कर रहे लोग विरोध
रक्षा सूत्र बांधकर लोगो ने की अपील, न काटे जाए पेड़..
शहर के अलग अलग कोने से लोग इस विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल...
तुलसी और शिवाजी नगर में विधायक, मंत्रियों और अधिकारियों के बनाये जाने है बंगले...
इसके लिए काटे जायेगे 29 हजार पेड़....
ग्वालियर
शहर की 19 बैकों को नोटिस,
नगर निगम ने दिया नोटिस,
PNB, SBI, BOB, BOI, YOCO, CANERA,
सेंट्रल बैंक को नोटिस,
फायर सेफ्टी के नही थे इंतेजाम।
कोयला घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई....
बिलासपुर के हेमंत जायसवाल और कोरबा के चंद्रप्रकाश जायसवाल को Eow ने किया गिरफ्तार.....
कोर्ट ने Eow को 20 जून तक आरोपियों की रिमांड दी....
दोनों आरोपी अवैध कोयला लेवी वसूली के हैं आरोपी
डोडा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गंडोह में तलाशी अभियान चला रहा है, जहां आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस जवान घायल हो गया। पुलिस और भारतीय सेना आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी वाराणसी यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "खनन विभाग में हमने कई बार समीक्षा की है, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कहा है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और इस तरह के राजस्व का नुकसान रोकने पर हमारी कार्रवाई दिखे और विभाग कार्रवाई करे लेकिन कुछ लोग नियम के विपरीत काम करते हैं। हमने गया और लखीसराय के खनीज पदाधिकारी को निलंबित किया है... सभी मामले में पार्दर्शिता, निष्पक्षता सुनिश्चित होनी चाहिए... अवैध खनन करने वाले गिरोह और इसमें मदद करने वाले ड्राइवर, ऑपरेटर, सहायक सब पर हमारी नजर है... खनन में उगाही का उद्योग हम बनने नहीं देंगे..."
पश्चिम मेदिनीपुर: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "मैं मेदिनीपुर में हूं, हमारे मेदिनीपुर के एक भाई की कुवैत दुर्घटना में मृत्यु हो गई... हम मुआवजा या सांत्वना देकर इस दुख की भरपाई नहीं कर सकते... मैं प्रश्न करना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल के भाई को कुवैत क्यों जाना पड़ रहा है, उन्हें पश्चिम बंगाल में नौकरी क्यों नहीं मिल रही? यहां से युवा कुवैत, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र नौकरी के लिए जा रहे हैं। यहां नौकरी नहीं है। ममता बनर्जी बोलती हैं कि यहां 10 लाख नौकरी हैं, फिर युवा नौकरी के लिए बाहर क्यों जा रहे हैं?... हर साल वे बंगाल ग्लोबल समिट करती हैं लेकिन उसका नतीजा क्या है?... वे कितने दिन तक जनता को मूर्ख बनाएंगी, उन्हें जवाब देना होगा।"
अमरेली, गुजरात: अग्निशमन अधिकारी एचसी गढ़वी ने कहा, "करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी की एक बच्ची जो करीब डेढ़ साल की है वो बोरवेल में गिर गई है। तुरंत हमारी रेस्क्यू टीम यहां पहुंची। हमने कैमरे से देखा कि बोरवेल करीब 45 फीट गहरा है। बच्ची को सांस देने के लिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बच्ची के हाथ और पैर नीचे की ओर फंसे हैं। ऊपर की ओर उसका चेहरा दिख रहा है। उसको सिर से पकड़ कर ऊपर करने के प्रयत्न जारी हैं।"
ओडिशा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक बेहतर सरकार होगी, पहले वहां स्थिति यह थी कि अगर कोई खतरे में है तो कोई नहीं सुनता था... आदर्श प्रशासन का मतलब है कि हर गरीब, उपेक्षित व्यक्ति को प्रशासक से यह कहने का अधिकार हो कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, उसकी उपेक्षा की जा रही है, उसे उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और शासक का कर्तव्य इन समस्याओं को दूर करना है और अगर वह ऐसा नहीं करता है तो कोई लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र में लोगों की बात सुनी जानी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए..."
JDS सांसद HD कुमारस्वामी ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपने माता-पिता से मुलाकात की। उन्होंने इस्पात मंत्री और भारी उद्योग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी बातचीत की।
दिल्ली: कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज और अन्य नेता पार्थिव शरीर को लेने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
इटली: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, भारत जी-7 शिखर सम्मेलन में 'आउटरीच राष्ट्र' के रूप में भाग ले रहा है।
दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा, "बहुत ही दुखद घटना है... हमारे विदेश मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री से बात की, हम वहां के विदेश मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मिले, उन्होंने हमें बहुत सहयोग किया। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, ज्यादातर लोगों को 1-2 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, एक व्यक्ति गंभीर है जो ICU में भर्ती है... कुछ लोगों के हाथ, पैर में फ्रैक्चर हैं, उनका इलाज चल रहा है। हमारा दूतावास लगातार घायलों के संपर्क में हैं और वे स्थिति का मुआयना कर रहे हैं... कुवैत सरकार का सहयोग रहा है जिसके कारण हम मृतकों के पार्थिव शरीर को इतनी जल्दी यहां ला पाए हैं..."
जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल: हाथियों का झुंड बैकुंठपुर जंगल से भटककर जलपाईगुड़ी के बाहरी इलाके में कालियागंज इलाके में घुसा।
दिल्ली: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, "कुछ विद्यार्थी आज मुझसे मिलना चाहे मैंने उनको बुलाया। मैंने उनके पक्ष को भी सुना। मैंने उनको आश्वस्त किया। सरकार सारे विद्यार्थियों के मन में इस निश्चितता के लिए प्रतिबद्ध है कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 23 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी है। ग्रेस नंबर की आपत्ति का समाधान किया गया है... NEET को लेकर 41 याचिकाएं पड़ी हैं। ये सारा विषय कोर्ट की संज्ञान में है। हमारे पास जितनी भी जानकारी रहेगी हम वे कोर्ट के सामने रखेंगे..."
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे।
पन्ना-
चलती कार में अचानक लगी आग
धू-धू कर जलकर हुई खाक
कार सवार ने कूदकर बचाई जान
कार में 2 लोग थे सवार
अमानगंज थाना क्षेत्र की घटना
राजिम-अपडेट
अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
कुल 6 रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
3 रेत माफियाओं को नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैर इरादतन हत्या, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की पर मामला दर्ज
कल मशीन में दबने से हुई थी एक मजदूर की मौत
अवैध रेत खदान में कल चैन माउंटेन मशीन में दबने से हुई थी मौत
मामले में थाना प्रभारी को किया था लाइन अटैच
भोपाल......
एमपी बीजेपी करेगी सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान...
बीजेपी विधायक और महामंत्री भगवानदास सबनानी का बयान.....
शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया,वीरेंद्र कुमार खटीक सावित्री ठाकुर, डीडी उइके और एल मुरुगन का सम्मान करेगी बीजेपी....
16 जून रविवार को शाम 5 बजे होगा सम्मान समारोह...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा सभी के केंद्रीय मंत्रियों को पत्र..
मुरैना-
पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या का किया खुलासा
महिला के प्रेमी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर की थी हत्या
हत्या कर शव को कुतवार डैम के पास झाड़ियों में फेंका था
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
माताबसैया थाना क्षेत्र का मामला
केशकाल-
टायर फटने से अनियंत्रित हुई यात्री बस
बस अनियंत्रित होकर पोल्ट्री फार्म से टकराई
ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर हुई मौत
बस सवार 10 यात्री हुए घायल,इलाज जारी
रायपुर से जगदलपुर जा रही थी बस
NH 30 में मांझी आठगांव की घटना
फरसगांव थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
अंतर्राज्जीय ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने रिटायर्ड तहसीलदार से की थी 11 लाख की वसूली
वॉट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल
दोलाबास राजस्थान के रहने वाले हैं सभी आरोपी
रेंज सायबर पुलिस की कार्रवाई
बैतूल- जयवंती हक्सर महाविद्यालय के प्रोफेसर की बेरहमी से पिटाई
चार पांच युवकों ने प्रोफेसर की कॉलेज के अंदर की पिटाई
पुराने विवाद के चलते की प्रोफेसर की पिटाई
पहले आंख मे मिर्च पाउडर डाला फिर हॉकी सरिया से की पिटाई
प्रोफेसर की चीख सुनकर कॉलेज का प्रबंधन मौके पर पहुंचा
प्रोफेसर को लहूलुहान अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाया गया
प्रोफेसर का नीरज धाकड़ संस्कृत के प्राध्यापक हैं
मारपीट करने वाले युवक मौकै से हुए फ़रार
अनिकेत ठाकुर नाम के युवक का नाम सामने आया
सूरजपुर-
भीषण गर्मी में मरीज हो रहे परेशान
उपस्वास्थ्य केंद्र में लटका है ताला
उपस्वास्थ्य केंद्र में 4 कर्मचारियों की है पदस्थापना
रामनगर के उपस्वास्थ्य केंद्र का मामला
अंबिकापुर- बेटे ने की पिता की हत्या
पिता ने खाना खाने से किया था मना
नाराज बेटे ने लात घुसे से पीटकर की हत्या
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरिमा थाना के सलका पतराटोली गांव की घटना
बैतूल- सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
प्रदेश में जहां जहां भगवान राम के चरण पड़े उन स्थानों का विकास करेंगे
346 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया
किसी भी जगह गौमाता लावारिस घूमती है सरकार उसकी चिंता करेगी
प्रत्येक पंचायतों में गौशाला बनाई जाएगी
दूध खरीदने पर भी सरकार बोनस देने वाली है
समस्त गौपालकों को इससे लाभ मिलेगा
हमारा संकल्प है मोदी जी के नेतृत्व में देश को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीट में से 225-250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें। जानकारी अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि राज ठाकरे की पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव में अपने महारथी उतारेगी।
भोपाल
CBI ने एनएचएआई छतरपुर मध्यप्रदेश के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी सहित सभी सात आरोपियों को भोपाल की सीबीआई कोर्ट में किया पेश..
आरोपियों की मंगलवार तक की रिमांड बढ़ी...
10 लाख की रिश्वत लेते 09 जून को महाप्रबंधक को किया था सीबीआई ने गिरफ्तार..
घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई सलाहकार एवं उसके रेजिडेंट इंजीनियर, निजी कंपनी के चार कर्मचारियों सहित 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार था...
कोलकाता: अग्निशमन सेवा निदेशक अभिजीत पांडे ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है... मॉल के तीसरे तल्ले पर एक बुक स्टोर में आग लगी थी। मॉल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है...अभी भी काम जारी है...."
बलौदाबाजार-
कांग्रेस नेता पहुंचे बलौदाबाजार
हिंसा प्रदर्शन मामले का करेंगे निरीक्षण
घटनास्थल पहुंच कर करेंगे निरीक्षण
पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद
कांग्रेस के सभी विधायक समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद
कलेक्ट्रेट परिसर में हुई थी आगजनी की घटना
पश्चिम बंगाल में एक चार वर्ष के बच्चे में बर्ड फ्लू पाया गया है। मालदा में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. दीपांकर माझी ने कहा, "हमने स्वास्थ्य संबंधित निगरानी के लिए बैठक की है। इस पर(बर्ड फ्लू के मामले) चर्चा की गई है और अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है। इसे लेकर घबराने वाली बात नहीं है।"
भिलाई-
जामुल में नगर पालिका का घेराव
महिलाओं ने किया घेराव
पेयजल सहित कई मांगों को लेकर किया घेराव
सिर पर खाली मटका लेकर पहुंची है महिलाएं
डोईवाला, देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अगर जल समाप्त हो गया तो जीवन समाप्त होने से कोई बचा नहीं पाएगा... पूरे विश्व में जल की कमी को भविष्य के संकट के रूप में देखा जा रहा है... सत्ता का उद्देश्य है कि हम हर एक व्यक्ति को जल संरक्षण के तरीकों को बताएं... उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर अत्यधिक गंभीर है... "
राजिम: 15 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
नाबालिक से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
घर मे घुस कर नाबालिक से किया था दुष्कर्म
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
मैं 6 महीने तक मंत्री पद पर रह सकता हूं: मंत्री बृजमोहन
बृजमोहन के बयान पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा
अब भाजपा के अंदर आंदोलन हो रहा है: लखमा
बृजमोहन अग्रवाल न घर का और न घाट का हुआ
बृजमोहन अग्रवाल अपने को छग का डॉन समझते थे
साय सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है
साय सरकार बृजमोहन को कहीं नहीं छोड़ने वाला है
गुना: दो मंजिला मकान में लगी आग
आग लगने का कारण अज्ञात
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
आग बूझाने की कोशिश जारी
दूबे कॉलोनी की घटना
दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, "हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं... पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा सरकार से सहमति बनानी होगी..."
#WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, "हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं... पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा… pic.twitter.com/n5xGnV0GgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
भोपाल
प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान मिलने में देरी से नाराज लोगो का हंगामा...
नाराज लोगो ने घेरा नगर निगम आयुक्त कार्यालय घेरा..
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुंगेली के लिए हुए रवाना,
डिप्टी सीएम अरुण साव और भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक भी है साथ में ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज हम लोग फरहदा जा रहे हैं,
पूर्व सांसद लखनलाल साहू का गांव है,
भक्ति माता कर्मा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है ,
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा के मामले में बदले की राजनीति करने के भाजपा के आरोप पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "...उन्होंने इस मामले में राहुल गांधी को क्यों शामिल किया? वह इससे किस तरह से जुड़े हुए हैं? उन्हें बेंगलुरु कोर्ट में बुलाया जा रहा था और वे कोर्ट का सम्मान करते हुए आए... कांग्रेस बदले की राजनीति नहीं करना चाहती, हम बहुत बड़े दिल वाले हैं..."
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा के मामले में बदले की राजनीति करने के भाजपा के आरोप पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "...उन्होंने इस मामले में राहुल गांधी को क्यों शामिल किया? वह इससे किस तरह से जुड़े हुए… pic.twitter.com/sKTUKpe9Oh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
दिल्ली: RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...राम द्रोही कोई नहीं है। हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम की उस छवि को मानते हैं जिसे महात्मा गांधी मानते थे। मर्यादा पुरुषोत्म के चरित्र को देखिएगा तो आपको ये 241 वाले(भाजपा) मीलों दूर नजर आएंगे..."
#WATCH दिल्ली: RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...राम द्रोही कोई नहीं है। हम लोग मर्यादा पुरुषोत्तम की उस छवि को मानते हैं जिसे महात्मा गांधी मानते थे। मर्यादा पुरुषोत्म के चरित्र को देखिएगा तो आपको ये 241 वाले(भाजपा) मीलों दूर नजर आएंगे..." pic.twitter.com/aSRzuMSNMc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
इंदौर : पिछले दिनों इंदौर में आयोजित रेव पार्टी पर पड़ा था छापा
रेव पार्टी की मैनेजर कशिश वाधवानी को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान कशिश ने किया खुलासा
2 दर्जन फार्महाउस पर रात भर चलती थी पार्टियां
पहले क्लब और बार में काम कर चुकी है आरोपी
वहीं के लोगों को अपनी पार्टी में बुलाती थी कशिश
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "मैं इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी इसके लिए बहुत दुखी हैं। जैसे ही हमारी सरकार को इस घटना के बारे में पता चला, पीएम मोदी ने तुरंत एक बैठक बुलाई और हमें तुरंत कुवैत पहुंचने और सभी संभव कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके। हम कुवैत पहुंच गए और पीएम मोदी ने पहले ही वहां के अधिकारियों, वहां के विदेश मंत्री और कुवैत के अमीर से बात कर ली थी। मैं अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने हर संभव प्रयास किया, उन्होंने सभी संभव उपाय किए और सभी कागजात पूरे करने में पूरा सहयोग किया, पहचान इतने कम समय में हो गई जबकि आमतौर पर इसमें एक सप्ताह या कम से कम दस दिन लग सकते थे। पीएम मोदी के निर्देश पर, अधिकारियों ने इस काम को बहुत जल्दी किया..."
#WATCH केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "मैं इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी इसके लिए बहुत दुखी हैं। जैसे ही हमारी सरकार को इस घटना के बारे में… pic.twitter.com/xbYPRHFL2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
एर्नाकुलम, केरल: कुवैत में आग की घटना में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
#WATCH एर्नाकुलम, केरल: कुवैत में आग की घटना में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। pic.twitter.com/wPUqSVklwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
खरगोन
गाड़ी का पंचर बनाने को लेकर विवाद
जमकर हुई पत्थर बाजी
महिलाओ के साथ भी की मारपीट
घटना में करीब 10 लोगों के घायल
मामले के जांच में जुटी पुलिस
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
झिरन्या थाने के तेड गांव का मामला
गांदेरबल, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला खीर भवानी मेले में शामिल हुए। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे भाई-बहन यहां तशरीफ़ लाए हैं... हम उम्मीद करते हैं कि वो दिन जल्द ही आएगा जब ये दोबारा अपने घर आएंगे और अमन से हम सबके साथ रहेंगे। इसलिए भाईचारा जरूरी है..."
#WATCH गांदेरबल, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला खीर भवानी मेले में शामिल हुए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे भाई-बहन यहां तशरीफ़ लाए हैं... हम उम्मीद करते हैं कि वो दिन जल्द ही आएगा जब ये दोबारा अपने घर… pic.twitter.com/EatF7sRjMP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
रायपुर,
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के विधायक जाएंगे आज बलौदाबाजार ,
बलौदाबाजार में जैतखाम के साथ हुई अपमानजनक घटना और कलेक्टर, एसपी कार्यालय में हुई आगजनी के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जाएंगे आज बलौदा बाजार,
कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से थोड़ी देर में बलौदाबाजार होंगे रवाना,
कांग्रेस के नेता बलौदाबाजार में घटनास्थल के निरीक्षण के साथ वहां के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा करेंगे
रायपुर ब्रेकिंग,
बलौदा बाजार घटना की जांच के लिए भाजपा ने भी बनाई समिति ,
भारतीय जनता पार्टी ने 5 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन,
मंत्री दयाल दास बघेल को बनाया गया संयोजक,
मंत्री टंकराम वर्मा , पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा , नवीन मार्कंडेय रंजन साहू शामिल है समिति में ,
7 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी टीम
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "18वीं लोकसभा का यह पहला सत्र है... मैं चाहता हूं कि हम(पक्ष-विपक्ष) मिलकर संसद को अच्छे से चलाएं... जनादेश जैसा भी हो हमें स्वीकार करना चाहिए... संसद सबका है इसमें पक्ष-विपक्ष नहीं है... चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने NDA दल के साथ तालमेल करते हुए 400 पार का नारा जरूर दिया था। 400 पार तो नहीं हुआ लेकिन NDA को पूरा बहुमत मिला है... अब चुनाव हो चुके हैं... संसद को चलाना पक्ष और विपक्ष के कंधों पर है... लोकसभा और राज्यसभा में जितनी अधिक चर्चा होगी बिल की गुणवत्ता उतनी ही बढ़ेगी... "
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "18वीं लोकसभा का यह पहला सत्र है... मैं चाहता हूं कि हम(पक्ष-विपक्ष) मिलकर संसद को अच्छे से चलाएं... जनादेश जैसा भी हो हमें स्वीकार करना चाहिए... संसद सबका है इसमें पक्ष-विपक्ष नहीं है... चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने NDA दल के… pic.twitter.com/j3f4Hy97sw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
रायपुर
बालौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हिंसा
बीजेपी ने 5 सदस्यीय जांच समित का किया गठन
मंत्री दयालदास बघेल संयोजक बनाए गए
मंत्री टंकराम वर्मा,शिवरतन शर्मा,नवीन मारकण्डेय और रंजना साहू सदस्य बनाए गए
समित 7 दिन के अंदर पार्टी को सौपेगी रिपोर्ट
गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "...जो सरकार 2005 से पहले रही है उन्हें कानून व्यवस्था पर कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है... 2005 से पहले का जो जंगल राज था उसे याद करके सब लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं... उस समय कार्रवाई की जगह मुख्यमंत्री आवास में समझौता किया जाता था लेकिन आज वैसा नहीं है... आज घटनाएं घटती है लेकिन त्वरित कार्रवाई करके हुए न्याय किया जाता है..."
#WATCH गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "...जो सरकार 2005 से पहले रही है उन्हें कानून व्यवस्था पर कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है... 2005 से पहले का जो जंगल राज था उसे याद करके सब लोगों के रोंगटे खड़े… pic.twitter.com/tt0PUCs7e6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
एर्नाकुलम, केरल: वीडियो कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के हैं। यह विमान कुवैत में आग की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर आया है।
#WATCH एर्नाकुलम, केरल: वीडियो कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के हैं। यह विमान कुवैत में आग की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर आया है।
(सोर्स: CIAL) pic.twitter.com/QujOVDyG2u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
टीएमसी ने 10 जुलाई को होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।
टीएमसी ने 10 जुलाई को होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/BuD0NSEGHS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
भिंड -
तेज रफ्तार कार के 10 लोगों को कुचलने का मामला
मामले में 2 आरक्षक को किया लाइन अटैच
SP असित यादव ने किया लाइन अटैच
दोनों आरक्षक ने घायलों के परिजनों के साथ की थी अभद्रता
परिजनों ने NH पर चक्काजाम कर की थी कार्रवाई की मांग
परिजन थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई करने की कर रहे हैं मांग
मेहगांव थाना क्षेत्र के मेहगांव पोरसा रोड की घटना
घटना में 1 बच्चे की हो चुकी हैं मौत, 9 लोग घायल
पुणे, महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ के नासिक फाटा के पास एक बस में आग लग गई। दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद है।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ के नासिक फाटा के पास एक बस में आग लग गई। दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद है।
(वीडियो सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/ibPtHZLNnd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
एर्नाकुलम: केरल
कुवैत में अग्निकांड मामला
45 भारतीय मृतकों के पार्थिव शरीर लाया गया
वायुसेना का विशेष विमान कोचीन हवाई अड्डे पर पहुंचा
केरल CM पिनाराई विजयन एयरपोर्ट पर मौजूद
भिंड -
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे फूप
दूषित पानी पीने से हुए थे लोग बीमार
3 लोगों की हुई थी मौत
मंत्री राकेश शुक्ला ने मृतकों के परिजनों और मरीज से की मुलाकात
दूषित पानी पीने से लोग हुए थे बीमार- मंत्री राकेश शुक्ला
मंत्री राकेश शुक्ला ने कलेक्टर को दिए निर्देश
मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश
मंत्री के साथ भिंड कलेक्टर और पीएचई विभाग के अधिकारी भी साथ में थे मौजूद
मुंबई- शिवसेना नेता संजय राउत का बयान
लोकतंत्र में जनता ही भगवान है: संजय राउत
करीब 30 से अधिक सीटें ऐसी हैं जहां पर भाजपा हार चुकी है
लेकिन वहां पर डरा धमकाकर बहुमत लिया गया है
भाजपा पूरी तरह से हार चुकी है: संजय राउत
भगवान सब देख रहे हैं: संजय राउत
जहां-जहां प्रभु श्रीराम का वास था वहां भाजपा हार गए
मोहला मानपुर
सर्वआदिवासी समाज के बैनर तले आज जेल भरो आंदोलन का प्रदर्शन
शांति पूर्वक होने वाले आंदोलन के लिए पुलिस की तैयारी पूर्ण
भारी संख्या मे पुलिस बल की क्षेत्र मे तैनाती
हर आने जाने वाली गाड़ियों की जा रही सघन तालासी
मानपुर से दल्ली राजहरा जाने वाले मुख्य मार्ग को गिया गया सील
किसी भी अप्रिय घटना न हो जिसके लिए पुलिस चप्पे चप्पे तैनात
नारायणपुर-
IED की चपेट में आने से 2 जवान घायल
सर्चिंग के लिए निकले थे जवान
घायल जवनो को लाया जा रहा जिला अस्पताल
अधिकारीक पुष्टि नही
राजिम
आईबीसी 24 की खबर असर
थाना प्रभारीअवध राम साहू को किया गया लाइन अटैच
कल चैन माउंटेन मशीन में दबने से युवक की हुई थी मौत
परिजनो और ग्रामीणों ने लगाया था हत्या का आरोप
थाना प्रभारी ने लापरवाही पूर्वक सामान्य मौत का दर्ज किया था मामला
जयपुर-
RSS के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार का बयान
राम सबके साथ न्याय करते हैं: इंद्रेश कुमार
2024 के लोकसभा चुनाव में जिन्होंने राम की भक्ति की
उनमें अहंकार आ गया, तो उस पार्टी को 241 पर रोक दिया
पर सबसे बड़ी बना दिया: इंद्रेश कुमार
वहीं जिनके राम के प्रति आस्था नहीं थी, अश्रद्धा थी
उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया: इंद्रेश कुमार
रायसेन-
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पत्नी के मौत के बाद पति ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या
दोनो के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात
सुल्तानगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी
वाड्रफनगर: दंपति के आत्महत्या का मामला
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में बेटे की अच्छी परवरिश की लिखी बात
LIC और फोन-पे का ID, पासवर्ड का किया जिक्र
बलरामपुर के डिंडो पुलिस चौकी का मामला
धार: केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का दौरा
आज और कल जिले के दौरे पर रहेंगी सावित्री ठाकुर
रायपुर ब्रेकिंग ,
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हंगामा,
बीएएलएलबी सेकंड ईयर के परीक्षा में गलत पेपर देने पर हंगामा,
आज से ही शुरू हुई है परीक्षा,
गलत पेपर देने के बाद एक घंटे तक छात्रों को बैठाया रखा,
पहले ही दिन बड़ी लापरवाही आई सामने,
बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आज ही पेपर लेने की कर रहे है मांग
इंदौर
इंदौर की बेटी पुर्तगाल में लहराएगी देश का ध्वज
इंदौर की हरप्रीत वाजपेयी का भारतीय टेनिस टीम 35+ में चयन
वर्ल्ड टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए हुई चयनित
पुर्तगाल में होने वाली चैंपियनशिप में लेंगी भाग
टीम में जगह बनाने वाले म. प्र. की प्रथम महिला टेनिस खिलाड़ी बनी हरप्रीत
मुरैना -
माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई
चंबल नदी से कर रहा था अवैध रेत उत्खनन
वन विभाग ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त
मुरैना वन विभाग की कार्रवाई
ग्वालियर
हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस हंगामा,
एसी कोच में सेना के जवान ने की पेशाब,
सोते समय सीट पर की पेशाब,
नीचे महिला यात्री पर गिरी पेशाब,
महिला यात्री ट्रेन के बी 9 कोच की सीट क्रमांक 23 पर सफर कर रही थी,
जवान सीट नम्बर 24 पर लेटा हुआ था
सेना के जवान की हरकत की शिकायत महिला ने हेल्पलाइन नंबर 139,
RPF जवानों ने नहीं की कोई कार्रवाई,
इस बात से नाराज महिला जाती नहीं इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्री से ऑनलाइन की है।
लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आईटी सेक्टर में कार्य हुए
प्रदेश को अब देश का आईटी हब बनाने की तैयारी है
प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए 17 दिग्गज आईटी कंपनियां जुटेंगी
आईटी सेक्टर में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने के कार्य करेंगे
निर्यात के लिए संभावित बाजारों की भी पहचान होगी
भिलाई
बाइक में सवार दंपति की गोद से गिरकर बच्ची की मौत
मालवाहक वाहन के पहिए के बीच मे गिरी बच्ची
हादसे में बाइक सवार दंपति भी घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस
भोपाल........
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज लेंगे बैठक...
छिंदवाड़ा से लौटकर शाम 5 बजे CM हाउस में करेंगे बैठक...
गौवंश रक्षा वर्ष 2024 की करेंगे समीक्षा...
मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना 1443 की स्वीकृति के संबंध में करेंगे चर्चा...
पशुपालन विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी रहेंगे मौजूद....
भोपाल.....
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र....
सागर बस स्टैंड की व्यवस्था में बदलाव से नाराज गोपाल भार्गव...
बिना जनप्रतिनिधियों से पूछे नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू किया गया....
नए बस स्टैंड से बसों के संचालन की व्यवस्था पर उठाए सवाल...
गोपाल भार्गव ने दिया सुझाव भोपाल और इंदौर की तर्ज पर पुराने बस स्टैंड से भी हो बसों का संचालन..
जनप्रतिनिधि,बस संचालकों के साथ बैठक कर बनाए व्यवस्था..
जबलपुर- NEET परीक्षा मामला
HC में आज भी होगी सुनवाई
याचिकाकर्ता के पक्ष को सुनेगा HC
उच्चस्तरीय जांच और NEET परीक्षा रद्द करने की है मांग।
भोपाल....
लोकायुक्त ने नगर निगम भोपाल के 17 कर्मचारियों पर दर्ज किया केस....
नगर निगम के 8 जोनल अधिकारी,6 वार्ड प्रभारी,3 कर्मचारी कुल 17 कर्मियों पर केस दर्ज...
जीवित कर्मचारी को मृत बताकर शासन से मिलने वाली अंत्येष्टि अनुग्रह राशि के भुगतान में वित्तीय अनियमितता बरतने और पद का दुरुपयोग करने का मामला...
लोकायुक्त पुलिस की जांच में पाई गई अनियमितता....
19 फरवरी को कम्मू बाग निवासी अब्दुल सबूत ने एसपी लोकायुक्त से की थी शिकायत...
नगर निगम के कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने उसे मृत बताकर दो लाख रु की सहायता राशि किसी सैय्यद मुस्तफा अली के खाते में ट्रांसफर की है..
रायपुर शहर के निरीक्षण पर निकले विधायक राजेश मूणत
निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी की टीम भी साथ में मौजूद
शहर के सुंदरीकरण के लिए चल रहे प्रोजेक्ट का कर रहे निरीक्षण
कई सारे काम की गति को बढ़ाना है, ताकि बरसात के पहले जरूरी काम पूरे हो
निगम नो पोस्टर जोन घोषित करें
इन स्थानों में पोस्टर लगाने वालो पर करवाई करे
मनेन्द्रगढ़
गंदा पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण
70 परिवार के लोग पी रहे ढोड़ी का गंदा पानी
1 किलोमीटर दूर से लाते है पीने का पानी
गांव में लगे 3 हैण्डपम्प है खराब
हैंडपंपो से निकलता था लाल पानी
मैनपुर पंचायत के करवा गांव का मामला
भोपाल.....
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र....
सागर बस स्टैंड की व्यवस्था में बदलाव से नाराज गोपाल भार्गव...
बिना जनप्रतिनिधियों से पूछे नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू किया गया....
नए बस स्टैंड से बसों के संचालन की व्यवस्था पर उठाए सवाल...
गोपाल भार्गव ने दिया सुझाव भोपाल और इंदौर की तर्ज पर पुराने बस स्टैंड से भी हो बसों का संचालन..
जनप्रतिनिधि,बस संचालकों के साथ बैठक कर बनाए व्यवस्था....
जबलपुर- NEET परीक्षा मामला
HC में आज भी होगी सुनवाई
याचिकाकर्ता के पक्ष को सुनेगा HC
उच्चस्तरीय जांच और NEET परीक्षा रद्द करने की है मांग।
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस की टीम आज बलौदा बाजार जाएगी, इस मामले में राजेश मूणत का बयान
कांग्रेस बलोदा बाजार जा रही है अच्छी बात है
अगर कुछ सबूत मिलते है तो सरकार को दे, झीरम की तरह सबूत को दबा कर न बैठे
कांग्रेस को सिर्फ राजनीति करनी आती है
हर मामले में राजनीति अच्छी नहीं है
ग्वालियर
कमलाराजा अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म,
शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म,
डेढ़ वर्ष से कर रहा था दुष्कर्म,
शादी से किया इंकार तो नर्स ने कराई एफआईआर,
कोतवाली थाने में आरोपी सोमवीर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला।
इंदौर
अब इंदौर में होगी शिक्षा की सबसे बड़ी पड़ताल
1424 निजी स्कूलों का सच जांचेगा शिक्षा विभाग
लॉटरी खुलने के बाद आरटीई में कितने स्कूलों ने दिया ऐडमिशन
जिन्होंने दिया एडमिशन उन्होंने सही रूप अपनाया या नहीं
किन स्कूलों में नहीं दिया छात्रों को एडमिशन उनकी भी सूची होगी तैयार
शिक्षा से जुड़े सभी मुद्दों का होगा सत्यापन
पहले चरण के बाद दूसरे चरण पर लग गया था स्टे
लॉटरी खोलने के पहले ही लगा था स्टे
शिक्षा महकमे का राज्य शिक्षा केंद्र करवाएगा जांच
बिना सूचना दिए जांच करने पहुंच जाएगा दल
इंदौर
दो दिन पहले डीएवीवी ने लिया था फैसला
बीजेपी नेता अक्षय बम के कॉलेज को लेकर था फैसला
आइडियालिक कॉलेज की मान्यता रद्द करने का था फैसला
अभी तक इस फैसले के प्रति नहीं उठाए हैं कोई कदम
कांग्रेसियों ने भी मान्यता रद्द करने के लिए उठाई थी आवाज
मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर इंदौर में होगा उग्र आंदोलन
ग्वालियर
रिटायर्ड फॉरेस्ट रेंजर के बेटों ने की शिकायत,
नौकरानी पर फर्जी दस्तावेज लगाकर संपत्ति में दावा करने का आरोप,
फॉरेस्ट रेंजर प्रेम नारायण सक्सेना की 5 महीने पहले हुई थी मौत,
नौकरानी सलमा ने 10 बीघा जमीन पर किया दावा,
बहोड़ापुर थाना पुलिस जांच में जुटी।
छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत के लिए दो दिन और इंतजार
16 जून से प्रदेश के कई जिलों में बढ़ेगी मानसूनी गतिविधि
दो दिनों तक सरगुजा संभाग के सभी जिलों में हीटवेव
फिलहाल सभी जिलों में तापमान घटने के आसार नहीं
रायपुर में शुक्रवार को भी 41 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
प्रदेश में एक दो स्थानों पर अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना
ग्वालियर
GST चोरी का मामला,
दो कोचिंग गर्ग क्लासेस और बायोलॉजी क्लासेस सील,
जीएसटी के एंटी इवेजन ब्यूरो ने की सील,
कोचिंग संचालक नही दे पाएं थे फीस का हिसाब,
एंटी इवेजन ब्यूरो ने जब्त किए दस्तावेज,
अब 15 फीसदी वसूली के बाद खुल सकेंगी कोचिंग।