Disclosure of Balodabazar double murder case
बलौदाबाजार: जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में सामने आएं बुजुर्ग दंपत्ति हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। इस पूरे हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के दामाद ने ही अंजाम दिया था। (Disclosure of Balodabazar double murder case) पुलिस की तरफ से हुई गई पूछताछ में उसने इस हत्या कि वजह का भी खुलासा किया है। आरोपी दामाद के मुताबिक़ उसने पैसों के लेन-देन के चलते इस क़त्ल के वारदात को अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस अब बुजुर्ग के लाश की तलाश में जुट गई हैं।
पानी-पानी हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर्स और मरीजों को करना पड़ा परेशानी का सामना
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक बुजुर्ग दंपत्ति पिछले महीने के 22 मई से लापता है। खोजबीन के दौरान बुजुर्ग महिला कि लाश जंगल से बरामद कर ली गई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच हत्या के एंगल से शुरू की और करीबियों से पूछताछ शुरू किया। इसी दौरान उन्हें मृतिका के दामाद पर शक हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई बरती तो आरोपी दामाद ने पूरी कहानी बयां कर दी। (Disclosure of Balodabazar double murder case) बहरहाल अब पुलिस आरोपी के ससुर की लाश की खोजबीन में जुट गई है, वही दो-दो हत्या की इस वारदात में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।