बलौदाबाजार-भाटापारा: कार्रवाई में लापरवाही की गंभीर शिकायतों के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा एसपी ने भाटापारा (ग्रामीण) के थानेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने से हटाते हुए रक्षित केंद्र भेज दिया हैं, (Chhattisgarh Bhatapara police station incharge line attached) साथ ही पुलिस के चार आरक्षकों को भी लाइन अटैच किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल नरेशचंद्र दीवान को थाना (ग्रामीण) का प्रभार सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक़ पिछले दिनों एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। इसके बाद युवक थाने से भाग गया था और उसने आत्महत्या कर ली थी। (Chhattisgarh Bhatapara police station incharge line attached) परिजनों ने इस मामले पर पुलिस पर युवक को प्रताड़ित किये जाने संबंधी आरोप लगाए थे। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक इन्दर साव ने भी जिले के एसपी से मुलाक़ात कर उचित कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद जिले के पुलिस डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई सामने आई है।
भाटापारा : प्रभारी निरीक्षक और 4 आरक्षक हटाये गए
रक्षित केंद्र में किया गया अटैच
नरेशचंद्र दीवान को बनाया गया ग्रामीण थाना प्रभारी
युवक ने पूछताछ के दौरान थाने से भाग कर की थी आत्महत्या
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज थे परिजन
विधायक इंद्र साव ने SP से मुलाकात की थी… pic.twitter.com/EYbeUZX5OJ — IBC24 News (@IBC24News) September 16, 2024