Balodabazar Hinsa Latest Update Police notice to Devendra Yadav in Balodabazar arson case
भिलाई: पिछले महीने के 10 तारीख को बलौदाबाजार में सामने आये आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की कथित संलिप्तता पर उन्हें नोटिस जारी किया गया हैं। इस नोटिस के माध्यम से देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए तलब किया गया हैं। हालांकि देवेंद्र यादव उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने डीजीपी से मिलकर जांच में पुलिस के सहयोग की बात कही है। देवेंद्र यादव ने बताया हैं कि वह कल यानी बुधवार सुबह पुलिस मुख्यालय जायेंगे।
सार्वजनिक हो भाषण
इस पूरे मामले पर विधायक देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए दावा किया हैं कि उन्हें घटना में फंसाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सतनामी समाज के लोगों का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया है, अगर ऐसा है तो उन्हें उस भाषण को सार्वजनिक करना चाहिए। एमएलए यादव ने बलौदा बाजार की घटना का वीडियो फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की हैं।
Bus Fire In Bengaluru: एमजी रोड में यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
ओम बंजारे हिरासत में
बता दें कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने पिछले दिनों भीम आर्मी जांजगीर-चाम्पा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे को हिरासत में लिया हैं। आरोपी ओम प्रकाश से पुलिस संबंधित मामले में पूछताछ भी की हैं। इस तरह इस आगजनी और हिंसा मामले में कुल 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
क्या हैं घटनाक्रम
गौरतलब हैं कि पिछले महीने 10 जून को समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया था।