Balodabazar arson-violence mastermind Mohan Banjare Suspended

Mohan Banjare Suspended: बलौदाबाजार आगजनी-हिंसा का मास्टरमाइंड टीचर मोहन बंजारे सस्पेंड.. अबतक 170 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Mohan Banjare Suspended: बलौदाबाजार आगजनी-हिंसा का मास्टरमाइंड टीचर मोहन बंजारे सस्पेंड.. अबतक 170 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Edited By :   Modified Date:  July 18, 2024 / 04:58 PM IST, Published Date : July 18, 2024/4:57 pm IST

बलौदाबाजार: पिछले महीने सामने आएं आगजनी और हिंसा के मास्टरमाइंड और शिक्षक मोहन बंजारे को निलम्बित कर दिया गया है। बीते 15 जुलाई को मोहन बंजारे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मोहन बंजारे पर धरना-प्रदर्शन के दौरान मौजूद भीड़ को उकसाने के आरोप लगे है। उनके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध कमांक 381/2024 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 186, 353, 332, 307, 435, 120बी, 427 भादवि सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 के अन्तर्गत दिनांक 15 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) (क) के तहत किया गया है। निलंबन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Haridwar Viral Video : बेरहम मां ने अपने ही बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पुराना वीडियो

Balodabazar arson-violence mastermind Mohan Banjare Suspended

उल्लेखनीय है कि, हफ्ते भर पहले पुलिस ने भीम क्रांतिवीर छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों आरोपियों पर आंदोलन की तैयारी, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति और आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान वीडियो, सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की। वहीं, अब तक के इस मामले में 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

‘INDIA’ गठबंधन का आखिर क्या होगा? प्रदेश की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी ये बड़ी पार्टी

Balodabazar arson-violence Live Updates

अब तक 170 अरेस्ट

इस पूरे हिंसा को लेकर पुलिस प्रदेशभर में लगातार गिरफ्तारी जारी रखेह हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिंसा फ़ैलाने वालों का कच्चा-चिट्ठा तैयार किया जा रहा है और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कोतवाली पुलिस ने छुईया से आगजनी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अबतक 170 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp