बलौदाबाजार: पिछले महीने की 10 तारीख को एक समुदाय द्वारा प्रशासन और पुलिस के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन के बाद भीड़ अनियंत्रित हो गई थी। हिंसक भीड़ ने सैकड़ो गाड़ियों को आग के हवाले करते हुए एसपी और कलेक्टर दफ्तर में भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। (Balodabazar Aagjani-Hinsa Devendra Yadav) घटना को एक महीने से अधिक समय बीत चुका हैं। इस हिंसा और आगजनी के मास्टरमाइंड समेत करीब 160 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका हैं।
इस पूरे हिंसा और आगजनी से पहले हुए जनसभा में भिलाई के विधायक और कांग्रेस के नेता देवेंद्र यादव भी शामिल हुए थे लिहाजा पुलिस ने उन्हें भी इस संबंध में पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस जारी किया हैं। (Balodabazar Aagjani-Hinsa Devendra Yadav) एमएलए देवेंद्र यादव ने पहली नोटिस के बाद डीजी से भेंट की थी और जांच में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया था। बहरहाल इस तीसरे नोटिस में उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस कंट्रोल रूम तलब किया गया हैं।