Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ में 10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। वहीं इस बीच कांग्रेस के युवा विधायक देवेंद्र यादव बलौदा बाजार पहुंचे हैं। जहां कोतवाली पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। बताया गया कि विधायक को 3 बार नोटिस भेजा गया था।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 जुलाई को तीसरी बार नोटिस भेजा था। बताया गया कि पुलिस ने इससे पहले भी विधायक को दो बार नोटिस दे चुकी थी, लेकिन कांग्रेस विधायक पूछताछ में एक बार भी नहीं गए। पुलिस ने तीसरे नोटिस में लिखा था कि पूछताछ के लिए न आना सत्य प्रकट करने की अनिच्छा को प्रकट करता है, जिसके बाद वे खुद बलौदाबाजार पहुंचे।
Baloda Bazar Violence: वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, सतनामी समाज के कुछ लोगों के बुलावे पर प्रदर्शन में आया था पर मंच पर नहीं गया. पुलिस घटना के वास्तविक दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने तीन नोटिस दिया था पर मैं पारिवारिक कारणों से बाहर था. कल पुलिस घर पहुंच गई, इससे मै व्यथित हूं. आज मैने अपने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देने के बाद एसपी से मुलाकात करने आया हूं।