Baloda Bazar Murder Case: बलौदा बाजार हत्याकांड मामले में सीएम ने की 10 लाख रुपए देने की घोषणा, पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा |

Baloda Bazar Murder Case: बलौदा बाजार हत्याकांड मामले में सीएम ने की 10 लाख रुपए देने की घोषणा, पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा

Baloda Bazar Murder Case: बलौदा बाजार हत्याकांड मामले में सीएम ने की 10 लाख रुपए देने की घोषणा, पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 11:46 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 11:46 pm IST

बलौदा बाजार। Baloda Bazar Murder Case: बलौदा बाजार जिले में बीते दिनों छरछेद गांव में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में इस घटना की चर्चा है। वहीं घटना के पूरे 7 दिन बाद बालौदा बाजार विधायक और छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा आज देर शाम पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे। वहीं मंत्री जी ने बाकायदा वीडियो कॉल करके पीड़ितों से मुख्यमंत्री की बात भी कराई। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए घटना पर शोक जाहिर किया। वहीं 10 लाख की राशि देने की घोषणा भी कर दी ,लेकिन पीड़ित परिवार लगातार मुख्यमंत्री से 50 लाख की मुआवजा राशि की मांग करते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री ने 10 लाख की घोषणा करते हुए फोन काट दिया।

Read More: कवर्धा एसपी के सामने ही नाबालिग लड़की की पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो, पूर्व सीएम ने पुलिस पर साधा निशाना

वहीं पीड़ितों ने मंत्री टंक राम वर्मा से सवाल किया कि, घटना के 7 दिन बाद आप आज कैसे आये? सवाल खत्म होने से पहले ही मंत्री ने सफाई देते हुए कह दिया कि मैं बाहर था। वहीं मीडिया के सवाल पर भी मंत्री ने यही बात दोहराई। पीड़ितों ने 10 लाख की राशि लेने से साफ मना कर दिया। बता दें घटना के बाद कई संगठन पार्टी के लोग पीड़ितों से मिलने तो आए लेकिन सहायता के लिए किसी ने हाथ तक आगे नहीं बढ़ाया।

Read More: Periods At Early Age: जानिए किस वजह से कम उम्र में लड़कियों को हो रहे हैं पीरियड्स, हर पेरेंट्स को होनी चाहिए इसकी जानकारी

Baloda Bazar Murder Case: एक ही परिवार कर 4 लोगो की हत्या के बाद अब पीड़ितों की मांग है उनको 50 लाख की मुआवजा राशि दी जाए ताकि मृतकों के छोटे छोटे बच्चों के जीवन को सवार सके। बरहाल पीड़ितों ने अपनी मांग रख दी है।


 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers