Balod Crime News
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले से बच्चे, पत्नी और अपने मां के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया। इस हमले में 3 माह के बच्चे और युवक की मां की मौत होने की भी खबर सामने आई है। वहीं, युवक की पत्नी गांभीर रुप से घायल बताई जा रही है।
बता दें कि यह पूरी घटना पुरुर थाना क्षेत्र स्थित उसरवारा गांव की है। फिलहाल आरोपी की घायल पत्नी को उपचार के लिए धमतरी अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। अब जांच में ही ये बात सामने आ पाएगी की युवक ने ऐसा क्यों किया।