नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के ये कर्मचारी? 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे

these employees of Chhattisgarh be regularized?  फिलहाल अभी ये सभी कर्मचारी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। लेकिन इनकी मांगें पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 06:57 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 06:58 PM IST

बालोद: Employees of Chhattisgarh be regularized?, बालोद जिले के दो नगरपालिका और छ: नगर पंचायत में नगरीय निकाय के परमानेन्ट कर्मचारी एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसके चलते निकायों में साफ सफाई, नल जल योजना सभी काम प्रभावित हो गए हैं।

read more:  Love Shayari in Hindi: खूबसूरत रोमांटिक शायरी हिंदी में पढ़ें,अपने चाहने वालों से लव शायरी में कहें दिल की बात

इन कर्मचारियों की मांग है कि निकाय में प्रति माह वेतन भुगतान एक तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से हो। प्लेसमेंट कर्मचारियों का ठेका पद्धति बन्द कर उन्हें निकाय से वेतन दिया जाए। साथ ही जो पुराने कर्मचारी हैं उन्हें नियमित किया जाए। निकाय में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत संभाग स्तर पर परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति मिले। वहीं निकाय के कर्मचारियों को छठवां-सातवां वेतमान एरियर्स की राशि भुगतान की जाए।

read more:  युवती से दुष्कर्म कर युवक ने बनाया अश्लील वीडियो, संबंध बनाने से इंकार की तो करने लगा ब्लैकमेल

these employees of Chhattisgarh be regularized?  फिलहाल अभी ये सभी कर्मचारी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। लेकिन इनकी मांगें पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो