बालोद। जिले के दल्लीराजहरा में माइंस पहाड़ी के पास लगभग 50 साल पहले बीएसपी के द्वारा बनाये गये राजहरा डेम के अस्तित्व में अब खतरा मंडराने लगा है। समय के साथ साथ माइंस की पहाड़ियों से पानी के साथ बहकर आने वाले फाईन्स मिट्टी और जल कुभ्भियों से इस डेम का काफी बड़ा हिस्सा पट चुका है, जिसके चलते अब यहाॅ पानी का भराव बेहद कम रहता है। इस डेम के रख-रखाव व सरंक्षण को लेकर कोई भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।
दल्लीराजहरा नगर से लगे माइंस पहाड़ियों के नीचे बीएसपी द्वारा निर्मित इस डेम को राजहरा डेम के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है पहले यह डेम पानी से लबालब भरा रहता था, लेकिन अब माइंस युक्त मिट्टी से पट कर सिमट गया है। लगभग 50 साल पहले इस डेम का निर्माण बीएसपी के द्वारा किया गया था और इसके पानी का उपयोग बीएसपी के द्वारा किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही बोईरडीह डेम का निर्माण हुआ बीएसपी इस राजहरा डेम से पूरी तरह विमुख हो गया।
बीएसपी प्रबंधन की अनदेखी के चलते अब इस डेम का बुरा हाल है। इस डेम के बदहाली के लिए लोग बीएसपी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे है। बता दे कि पहाड़ी से बहकर आने वाले पानी और झरने के पानी से यह डेम भरता है, लेकिन अब मिट्टी के पट जाने से डेम की गहराई धीरे-धीरे कम हो गई, जिससे यहां ज्यादा पानी नहीं ठहर पाता। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यहां को लोगों को पानी के लि भटकना पडे़गा। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
7 hours ago