Video of Congress MLA doing raut nacha goes viral: बालोद। संसदीय सचिव व गुंडरदेही क्षेत्र का विधायक कुवरसिंह निषाद का कभी कभी एक अलग हि अंदाज देखने को मिलता है। इन दिनों इनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक शादी समारोह के दौरान हाथो में डंडा लिए छत्तीसगढ़ी में दोहा कहते हुए राउत नाचा नाच रहे है। उनके इस अलग अंदाज से शादी समारोह में पहुंचे सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे है।
बताया गया कि संसदीय सचिव कुंवरसिंह सिंह निषाद अपने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के मटिया गांव में कौशल यादव के यहां शादी समारोह में पहुंचे थे, जहां पर बेटी की शादी हो रही थी। विधायक जिस समय वहां पहुंचे उस समय हल्दी लगाने की रस्म हो रही थी और परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होकर जमकर खुशियां मनाते हुए छत्तीसगढ़ी वाद्ययंत्र की धुन पर डांस कर रहे थे।
जैसे ही विधायक दुल्हन को आर्शीवाद देने उनके घर पहुंचे तो दुल्हन व उनके परिजनों ने विधायक से डांस करने का आग्रह किया। फिर क्या विधायक कुंवर सिंह निषाद हाथ मे राउत नाचा का डंडा लिए और परिजनों के साथ शादी के उत्सव में शामिल होकर डांस करने लगे। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Raigarh News : बढ़ता अपराध | 60 दिन में मारपीट…
3 hours ago