Married mandi sub-inspector killed widow girlfriend
बालोद। जिले में मंडी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की हत्या कर दी गई। महिला तीन साल से कृषि उपज मंडी के लाइन इंस्पेक्टर के साथ लिव-इन में रह रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने अधेड़ लाइन इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर महिला की हत्या की गई है।
बीमारी में लगे रहे पैसे को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, मामला बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे पारा का, जहाँ दो साल पहले आरोपी मंडी उप निरीक्षक गंगाधर टंडन 53 वर्ष बालोद मंडी में पदस्थ था, जिसे उसी के कार्यालय में पदस्थ मृतिका सीमा धुरगल 45 वर्ष से प्रेम हो गया। दोनों के बीच प्रेम का परवान इतना बढ़ा की दोनों किराए के एक मकान में रहने लगे, लेकिन कुछ दिनों बाद गंगाधर टंडन का ट्रांसफर कवर्धा हो गया। इसके बाद भी दोनों एक साथ ही रहते थे, इसी दौरान मृतिका बीमारी रहने लगी और उसके इलाज के लिए पैसे लगने को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
प्रेमिका को डंडे और हाथ मुक्के से पीटा
विवाद इतना बढ़ा की अपनी प्रेमिका को प्रेमी मंडी उप निरीक्षक ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मंडी उप निरीक्षक ने प्रेमिका को डंडे और हाथ मुक्के से इतना पीटा की प्रेमिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और न्यायालय की शरण में भेज दिया। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर…
7 hours ago