गुण्डरदेही विधायक का अनोखा अंदाज वायरल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तृति देते आए नजर |

गुण्डरदेही विधायक का अनोखा अंदाज वायरल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तृति देते आए नजर

Gundardehi MLA's unique style goes viral ; इस कार्यक्रम को देख विधायक निषाद अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथ में माइक लेकर ख़ुद छत्तीसगढ़ी गीत गाने लगे। विधायक के गायन को देख लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। अब उनका यह वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 05:14 PM IST
,
Published Date: February 25, 2024 5:11 pm IST

Gundardehi MLA’s unique style goes viral: बालोद। गुण्डरदेही विधानसभा विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने अनोखे अंदाज के लिए लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते हैं। यही नहीं इसके चलते लोगों के बीच अपनी विशेष छाप छोड़ जाते हैं। इसी तरह एक बार फिर इनका नया अन्दाज़ नजर आया है। जब वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे अपने आप को रोक नहीं पाए और छत्तीसगढ़ी गीत गाने लगे।

दरअसल, यहां पर पैरी गांव में आयोजित गौरैया मेला में विधायक का नया अंदाज देखने को मिला। वे बतौर अतिथि इस मेला के आयोजन में सम्मिलित हुए थे। हर साल की तरह इस साल भी पैरी में मेले का आयोजन हुआ। जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति चल रही थी। इस कार्यक्रम को देख विधायक निषाद अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथ में माइक लेकर ख़ुद छत्तीसगढ़ी गीत गाने लगे। विधायक के गायन को देख लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। अब उनका यह वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

read more:  WhatsApp New Features : खत्म होगी WhatsApp यूजर्स की बड़ी टेंशन, कंपनी जल्द ला रही प्रोफाइल फोटो से जुड़ा ये खास फीचर

read more:  राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव, ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ का दिया नारा

 
Flowers