Balod Mahila Commando: एक बार फिर महिला कमांडो गांव की गलियों में देंगी दस्तक, फिर सुनाई देगी लाठियों की धमक |

Balod Mahila Commando: एक बार फिर महिला कमांडो गांव की गलियों में देंगी दस्तक, फिर सुनाई देगी लाठियों की धमक

Balod Mahila Commando: एक बार फिर महिला कमांडो गांव की गलियों में देंगी दस्तक, फिर सुनाई देगी लाठियों की धमक

Edited By :   |  

Reported By: Mohandas Manikpuri

Modified Date: February 24, 2024 / 01:07 PM IST
,
Published Date: February 24, 2024 1:07 pm IST

बालोद।Balod Mahila Commando: बालोद जिले में एक बार फिर महिला कमांडो से जुड़ी महिलाए गांव-गांव में बेहतर कार्य करने सक्रिय हो रही है। गांव की गलियों में फिर से सीटियों की आवाज़, लाठी की धमक सुनने मिलेगी। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैठक लेकर महिला कमांडो को शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और अनैतिक गतिविधियों पर नज़र रखने की समझाइश दी जा रही है। कलेक्टर और एसपी ने महिला कमांडो को टॉर्च, सीटी और लाठी प्रदान किया गया।

Read More: Bijapur News: कर्मचारियों ने फिर उठाया सातवें वेतनमान का मुद्दा, मांगों को लेकर सीएम और मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

Balod Mahila Commando: इन महिला कमांडो द्वारा स्वच्छता अभियान, बालिका शिक्षा, मतदाता जागरूकता, साइबर क्राइम रोकने जागरूकता, सड़क दुर्घटना रोकने, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, कुुपोषित बच्चों को गोद लेकर सुपोषित करने आदि कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाकर शासन-प्रशासन के साथ अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित की गई है। बता दें कि बालोद जिला में लगभग 1200 महिलाएं महिला कमांडो से जुड़ी हुई है। पहले ये महिला कमांडो गांव -गांव में बेहतर कार्य कर रही थी, लेकिन लॉक डाउन के बाद से ये महिलाएं शांत हो गए थी और अब एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers