बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं कि तीनों बाइक से सियादेवी मंदिर दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। (3 killed in accident in Balod) तीनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। युवक दुर्ग जिले के ग्राम विनायकपुर के रहने वाले हैं।
बहरहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया हैं। पूरी घटना किन परिस्थियों में हुई पुलिस इसकी जाँच में जुट गई हैं। (3 killed in accident in Balod) तीनों की मौत की सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई हैं।
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
2 hours agoCM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
3 hours ago