बालोद: Fake Naxalites in CG प्रदेश सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने के लिए पुनर्वास योजना की शुरुआत की है। अब इस योजना का फर्जी तरीके से लाभ पाने के लिए कुछ लोग कोशिश कर रहे है। ताजा मामला बलोद जिले से सामने आया हैं। जहां सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए नक़ली नक्सली बनकर आत्म समर्पण करने का प्रयास किया गया।
Fake Naxalites in CG मामला बालोद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां पुलिस ने नकली नक्सलियों का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि तीन युवक सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए SP के पास पहुंचकर आत्मसमर्पण करने की बात कही। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से नकली नक्सलियों को भंडाफोड़ हो गया और पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों पर पुनर्वास योजना का लाभ पाने के लिए पुलिस के पास पहुंची और नकली नक्सली बनकर आत्मसमर्पण करने की कोशिश की। अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: