Reported By: Akhilesh Shukla
, Modified Date: February 12, 2024 / 06:24 PM IST, Published Date : February 12, 2024/6:23 pm ISTभानुप्रतापपुर : Goel Group Bhanupratappur News : सातवे खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह वर्ष 2023-24 के समापन समारोह का आयोजन रविवार को भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से किया गया। सेल द्वारा आयोजित इस समारोह में रायपुर क्षेत्र में संचालित सरकारी व गैर सरकारी खदानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह में दुर्गुकोंदल क्षेत्र की खदानों ने भी हिस्सा लिया था जिसमें गोयल ग्रुप की हाहालद्दी माइंस ने दो पुरस्कार जीते।
Goel Group Bhanupratappur News : आपको बता दें कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें निरीक्षण दल की कई टीमों द्वारा लौह एवं लाइम स्टोन खदानों का निरीक्षण किया गया था ओट अपनी अपनी श्रेणी के अनुसार उनकी मार्किंग की गई। इसके बाद आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सभी खदानों को पुरस्कृत किया गया। गोयल ग्रुप की खदान को एफोरस्टेशन के लिए द्वितीय और मिनरल कंजर्वेशन के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। गोयल ग्रुप की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए डी के मोहन्ता, डी एन मोहन्ता, के सी घोषाल, राजकुमार गुप्ता और सुनील प्रसाद उपस्थित रहे।