Bajrang Dal raised slogans against Congress

बजरंग दल ने कांग्रेस की शव यात्रा निकाल जलाया पुतला, कांग्रेस भवन में घुसकर की नारेबाजी

Bajrang Dal raised slogans against Congress चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का मामला आग की तरह फैलता ही जा रहा है।

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2023 / 02:56 PM IST, Published Date : May 3, 2023/2:56 pm IST

Bajrang Dal raised slogans against Congress : धमतरी। कर्नाटक चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का मामला आग की तरह फैलता ही जा रहा है। राजनीतिक सरगरर्मियों के साथ अब जगह-जगह पर भी इसके असर दिख रहे हैं।

Read more: कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम के दफ्तर में लगी हैं मोदी-शाह की तस्वीरें, बोले- इन्हे हटाना ठीक नहीं 

अब छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी ये मामला उफान मारने लगा है। इस मामले को लेकर बजरंग दल ने कांग्रेस की शव यात्रा निकाली। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी किया।

Read more: ‘छग में हमने बजरंगियों को ठीक कर दिया’ सीएम भूपेश ने बजरंग दल को बैन करने पर कही ये बात 

Bajrang Dal raised slogans against Congress : यही नहीं बजरंग दल आक्रोश में आकर कांग्रेस भवन में घुसकर जमकर नारेबाजी की। गांधी मैदान में कांग्रेस का पुतला जलाया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें