Raipur Crime News : कोयला घोटाला के आरोपी रजनीकांत तिवारी की जमानत याचिका खारिज, आबकारी घोटाला मामले में अनिल टूटेजा को भी लगा बड़ा झटका

Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले और आबकारी घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 09:14 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 09:14 PM IST

रायपुर : Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले और आबकारी घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ACB/EOW की विशेष कोर्ट ने कोयला घोटाला मामले के आरोपी रजनीकांत तिवारी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने मामले में संलिप्तता और मामले को प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर जमानत याचिका खारिज की है। रजनीकांत तिवारी के वकील फैसल रिजवी और ACB/EOW की तरफ से डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने इस मामले में बहस की। इसके बाद कोर्ट ने रजनीकांत तिवारी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

यह भी पढ़ें : साईं बाबा की प्रतिमा पर बढ़ा विवाद, काशी के मंदिरों से हटाई गई मूर्तियां, प्रेत की पूजा मान रहे ये लोग 

अनिल टुटेजा की न्यायिक रिमांड बढ़ी

Raipur Crime News : वहीं, दूसरी तरफ आबकारी घोटाला मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। कोर्ट ने आबकारी घोटाले मामले के आरोपी पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने अनिल टूटेजा की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ाई है। आज न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद जेल में बंद आरोपी अनिल टुटेजा को ACB/EOW की स्पेशल कोर्ट कोर्ट में पेश किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए ACB/EOW की स्पेशल कोर्ट ने अनिल टुटेजा की न्यायिक रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp