Reported By: Arun Soni
,बलरामपुर। Balrampur News: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धन्धापुर के छिंदियाडाँड़ में जंगल में मां-बेटी की फांसी पर झूलती हुई लाश मिली है। बेटी की उम्र सिर्फ 14 माह है। वहीं मां की उम्र 24 साल है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस की विवेचना में पता चला कि, मृतिका कमला और उसके पति परमेश्वर दोनों शराब पीने के आदि थे और इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ और उसी दिन से महिला अपनी मासूम बेटी को साथ लेकर घर से निकल गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला था और आज उसकी लाश जंगल में फांसी पर लटकती हुई मिली है। महिला ने पहले अपनी बेटी को फांसी पर लटकाया उसके बाद इस फंदे पर खुद भी झूल गई है। पुलिस की टीम ने तहसीलदार के सामने दोनों की डेड बॉडी को नीचे उतार कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है और दो डॉक्टरों की स्पेशल टीम इसका पीएम कर रही है।
Balrampur News: पुलिस ने बताया कि महिला भी शराब पीती थी और उसका पति भी शराब पीता था इसी कारण से घर में खाना नहीं बनता था और महिला बच्ची की देखरेख भी नहीं करती थी। परमेश्वर इसी बात से नाराज रहता था और अक्सर अपनी पत्नी को डांट देता था। फिलहाल पुलिस इसी एंगल से मामले की विवेचना कर रही है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर उनकी मौत कब हुई थी और क्या फांसी लगने से ही मौत हुई है।